I G बी आर मीणा पर गाजियाबाद के एक बुजुर्ग ने सनसनीखेज आरोप लगाए I G बी आर मीणा बेटी को देर रात फोन कर परेशान करते हैं परेशान पिता ने किया ट्वीट… DGP ने बैठाई जांच

पीएसी में बतौर आईजी तैनात बीआर मीणा पर गाजियाबाद के एक बुजुर्ग ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। आरोप है कि बीआर मीणा उनकी बेटी को देर रात फोन कर परेशान करते हैं। ट्वीट वायरल होने के बाद डीजीपी ने जांच का आदेश दिया है।
1997 बैच के आईपीएस बीआर मीणा पर छेड़खानी के आरोप
मीणा पर गाजियाबाद के एक बुजुर्ग ने सनसनीखेज आरोप लगाए
बुजुर्ग का आरोप, बेटी को देर रात कॉल कर परेशान करते हैं मीणा
बुजुर्ग के ट्वीट वायरल होने के बाद डीजीपी ने जांच का आदेश दिया है
1997 बैच के आईपीएस अधिकारी और पीएसी में बतौर आईजी तैनात बीआर मीणा पर गाजियाबाद के एक बुजुर्ग ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। शख्स ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री और डीजीपी को टैग कर आरोप लगाया था कि IG पीएसी प्रयागराज बीआर मीणा उनकी बेटी को देर रात फोन कर परेशान करते हैं। शख्स का ट्वीट वायरल होने के बाद यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल ने मीणा के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
पूरे मामले की जांच एडीजी पीएसी अजय आनंद को सौंपी गई है। अजय आनंद सात दिनों में मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे। बता दें कि 1997 बैच के आईपीएस भजनी राम मीणा इन दिनों प्रयागराज में आईजी पीएसी (पूर्वी जोन) के पद पर तैनात हैं।
बुजुर्ग का आरोप, ‘बेटी को अलग-अलग नंबरों से फोन करते हैं IPS मीणा’
गाजियाबाद के रहने वाले रिटायर्ड इंजीनियर ने आरोप लगाया कि भजनी राम उनकी बेटी को देर रात अलग-अलग नंबरों से कॉल करते हैं और धमकियां देते हैं। वह पिछले करीब 3 महीनों से ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री और डीजीपी को टैग कर बीआर मीणा पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं और उन्हें नौकरी से बर्खास्त तक करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि पूरा मामला क्या है, यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।
सोशल मीडिया ने किया कमाल, बुजुर्ग के ट्वीट पर हुआ ऐक्शन
शुक्रवार को पीड़ित बुजुर्ग के ट्वीट अचानक वायरल हो गए। पत्रकारों, विपक्ष के नेताओं और आम यूजर्स ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को टैग पर मामले में हस्तक्षेप की मांग की। जिसके बाद यूपी पुलिस और गाजियाबाद पुलिस ऐक्शन में आई। पुलिस ने रिटायर्ड अफसर से संपर्क किया और उनसे पूरी बात जानी। डीजीपी ने खुद मामले का संज्ञान

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *