गश्त पर निकले चौकी प्रभारी से बदमाशों की मुठभेड़, दरोगा के सिर पर तमंचे की बट से हमला
गोंडा/जिगना चौकी प्रभारी राकेश कुमार ओझा अपने हमराही बृजेश कुमार के साथ शुक्रवार को गश्त पर जा रहे थे तभी दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। दूसरे बदमाश ने दारोगा के सिर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया। मनकापुर कोतवाली केअंधियारी-जिगना मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास हिस्ट्रीशीटर राम सजीवन पांडेय उर्फ थानेदार पुत्र परमेश्वर पांडेय निवासी ग्राम जमुनहा व एक अज्ञात बादमाश को संदिग्ध स्थित में देखकर चौकी प्रभारी जिगना ने रोका।
बादमाश ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। जिसमें चौकी प्रभारी बाल बाल बच गए। जबाब में पुलिस ने भी फायर किया जिससे हिस्ट्रीशीटर के बांये पैर में गोली लगी है। इस दौरान दूसरे अज्ञात बादमाश ने चौकी प्रभारी पर तमंचे की बट से सिर पर वार कर दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। अज्ञात बादमाश मौके से फरार हो गया।
घायल बादमाश व चौकी प्रभारी को सीएचसी लाया गया। जहां से बादमाश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीएचसी पर मोतीगंज, छपिया, धानेपुर व मनकापुर की पुलिस मौजूद है। सीओ संजय तलवार ने बताया कि फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है और घायल बादमाश के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।