स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज में नए छात्रों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम सम्पन्न,वितरित किये गए पुरस्कार
जमोली, कूरेभार स्थित स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज में सत्र 2021-22 में नव प्रवेशित छात्रों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला चिकिसालय अयोध्या के प्रमुख अधीक्षक और सुलतानपुर जनपद के पूर्व सीएमओ डॉ सी.बी.एन. त्रिपाठी, सुलतानपुर और अम्बेडकर नगर की ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमती अनीता कुरील, डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के फार्मेसी संस्थान के प्रभारी निदेशक प्रो. शैलेन्द्र कुमार, अद्वैत फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक राम किशोर पांडेय, ट्रस्टी राजेश सिंह, फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ नीलकंठ मणि पुजारी, एच. आर. मैनेजर अनूप मिश्रा, ऑपरेशनल मैनेजर ज्योति शर्मा उपस्थित रहे। ओरिएंटेशन प्रोग्राम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। प्रचार्य डॉ. नीलकंठ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी नव-प्रवेशित छात्रों को संस्थान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी छात्रों एवं अतिथियों ने फार्मासिस्ट ओथ के साथ उत्तम स्वास्थ्य सेवा देने की शपथ ली। असिस्टेन्ट प्रोफेसर ममता अग्रहरि और नीरज मिश्रा ने फार्मेसी कोर्स के स्कोप, भविष्य में अवसरों और पाठ्यक्रम से छात्रों को रूबरू कराया। असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक वर्मा ने संस्थान के अनुशासनात्मक नियमों से छात्रों को अवगत कराया। लेक्चरर स्वाति वर्मा ने छात्रों को प्रयोगशालाओं के उपयोग संबंधी नियमों की जानकारी दी तथा लेक्चरर विकास वर्मा ने लाइब्ररी संबंधी नियमों के बारे में बताया। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ सी.बी.एन. त्रिपाठी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना कैरियर चुनने के लिए सभी छात्रों का अभिवादन किया और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी चुनौतियों एवं जिम्मेदारी से अवगत कराया।ड्रग इंस्पेक्टर अनीता कुरील ने अपने छात्र जीवन और फार्मेसी कैरियर से जुड़े अनुभवों को साझा किया। उन्होंने फार्मेसी के क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने की सीख दी। अवध विश्विद्यालय के फार्मेसी संस्थान के प्रभारी निदेशक प्रो.शैलेन्द्र कुमार ने छात्रों को व्यक्तिगत अध्ययन संबंधी गुर सिखाए और अंग्रेजी भाषा ज्ञान के लिए ट्रिक भी बताई। प्राचार्य डॉ नीलकंठ मणि पुजारी ने छात्रों को कॉलेज में ठीक प्रकार से आचरण के तौर तरीके बताए और प्रोफेशनल व्यवहार एवं वेशभूषा अपनाने को कहा। उन्होंने छात्रों को विश्वास दिलाया कि उनका भविष्य फार्मेसी कोर्स करने के बाद निश्चित तौर पर उज्ज्वल है, बस उन्हें कॉलेज में शिक्षकों द्वारा बताई और सिखाई जा रही सभी बातों का पालन करते रहना होगा। ओरिएंटेशन प्रोग्राम में उपस्थित अभिभावकों ने कॉलेज के प्रति संतोष व्यक्त किया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम के द्वितीय सत्र में अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। 25 सितंबर, “विश्व फार्मासिस्ट दिवस” पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक तथा कर्मचारी मौजूद रहे। संस्थान में नव-प्रवेशित छात्रों की नियमित कक्षाएं चार अक्टूबर से प्रारम्भ की जाएंगी।