कलयुगी मां ने प्रधानी व कोटेदारी के झगड़े मे अपने बच्चों को लगा दांव पर लगाकर रची अपहरण की साजिश
*थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा 18 घंटे में मिथ्या अपहरण की घटना का अनावरण करते हुए एक अभियुक्त एवं एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया *
दिनांक 10.12/2021 को थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर मे पंजीकृत मु0अ0सं0 565/2021 धारा 363/365 भा0द0वि0 का अभियोग वादिनी रानी सिंह द्वारा अपने विपक्षियों के विरूद्ध अपने बच्चों का अपहरण करने का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र द्वारा चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ सतीश चंद्र शुक्ला के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक थाना लम्भुआ द्वारा, तत्काल एक टीम का गठन करते हुए व0उ0नि0 अखिलेश सिंह , उ0नि0 रविकान्त गुप्ता का0 इमरान व म0का0 पूनम यादव को अपहत बच्चों के बरामदीगी हेतु टीम गठित किया गया जिस पर उपरोक्त टीम द्वारा दिनांक 11/12/2021 को मुकदमें का खुलासा करते हुए तत्काल वादिनी व उसके साथी अखिलेश यादव को गिरफ्तार किया गया तथा दोनो बच्चों को सकुशल बरामद किया गया जिसमें यह खुलासा हुआ कि वादिनी व उसके साथी द्वारा (प्रधानी चुनाव एवं कोटेदारी को लेकर) योजनाबद्ध तरीके से अपने ही बच्चों के अपहरण की कहानी बनाकर खुद के द्वारा बच्चों को छुपा देना तथा विपक्षियों के विरूद्ध बदले की भावना से अपहरण का झूठा मुकदमा लिखवाया गया था । जिससे मुकदमें में धारा 364/120बी/34भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त– 1. रानी सिंह पत्नी मानसिंह निवासी खसड़े थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
2.अभियुक्त अखिलेश यादव पुत्र गयाप्रसाद यादव निवासी उपरोक्त
गिरफ्तारी का स्थान – डकाही मोड लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.-व0उ0नि0 अखिलेश सिंह
2.उ0नि0 रविकान्त गुप्ता
3.का0 इमरान
4.म0का0 पूनम यादव
बरामदगी का स्थान व दिनांक –ग्राम अरूवावाँ थाना पुराकलन्दर जनपद अयोध्या दिनांक 11.12.2021
*बरामदगी*- 1.महिमा सिंह पुत्री मानसिंह उम्र 17वर्ष 2. आयुष सिंह पुत्र मानसिंह उम्र 08 वर्ष