सुल्तानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा ट्रामा सेन्टर अमहट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया
सुलतानपुर 04 जनवरी/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने सोमवार को कोविड-19 के तीसरी लहर के बढते संक्रमण के मद्देनज़र ट्रामा सेन्टर अमहट का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अक्सीजन की उपलब्धता,बेडो की संख्या,साफ सफाई , बच्चों के कोविड19 टीकाकरण अभियान सहित समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी संबंधित से प्राप्त कर आवश्यक दिशानिर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोई भी बाहर(विदेश)से आने वाला कोविड पॉजिटिव मरीज को अलग वार्ड में रखे।तथा इसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराए।हास्पिटल को सुसज्जित करने के लिये बेडों का प्रापर अरेन्जमेन्ट करने के साथ में आईसीयू के साथ वेंटीलेटर, मानीटर, सक्सन मशीन का इनस्टॉल (चालू करने) हेतु सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के कार्य की प्रगति समीक्षा कर जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने हास्पिटल निरीक्षण में अग्निशामक यंत्र लगा हुआ पाया और जो चालू हालत में थे। उन्होंने हास्पिटल में दवा की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में दवा की उपलब्धता समुचित पायी गयी। हास्पिटल में साफ-सफाई का निरीक्षण किया, जो सही पाया गया और हास्पिटल में नियमित साफ-सफाई किये जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।