आदर्श आचार संहिता की घोषणा ही होते ही सुल्तानपुर प्रशासन ने मुस्तैदी से राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर बैनर हटवाए
सुल्तानपुर, 8 जनवरी। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही सुल्तानपुर प्रशासन भी चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए मुस्तैदी के साथ जुट गया है। शनिवार को चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यूपी मे सात चरणों के चुनाव की घोषणा कर दी गई।प्रदेश में चुनाव की घोषणा होते ही सबसे पहले क्षेत्र में राजनीतिक दलों के द्वारा लगाए गए होडिंग,बैनर व पोस्टरो पर प्रशासन की गाज गिरनी शुरू हो गई। शनिवार की सुल्तानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र के नेतृत्व में सुल्तानपुर नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के द्वारा लगाए गए होडिंग,बैनर,पोस्टरों को हटाया गया। साथ ही लोगों से चुनाव आचार संहिता का पालन करने की अपील भी की गई। बता दें कि शनिवार को चुनाव आयोग के द्वारा पांच राज्यों सहित उत्तर प्रदेश में भी 7 चरणों में चुनाव कराए जाने की घोषणा कर दी गई। चुनाव आयोग के द्वारा विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव आचार संहिता का पालन एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कमर कस चुका है। जिस के क्रम में सबसे पहले प्रशासन के द्वारा विभिन्न राजनीतिक पार्टी के द्वारा क्षेत्र में लगाए गए होडिंग,बैनर व पोस्टरो को हटवाने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। वही समस्त तहसीलों में उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाकर राजनीतिक पार्टी के लगे होर्डिंग, बैनर, पोस्टरों को दीवालो ,खंभों आदि स्थानों से हटवाने का सिलसिला भी जारी रहा।