जनपद सुलतानपुर मे यू पी बोर्ड परीक्षा में नकल का असर देखने का मिला दूसरे के स्थान पर हाईस्कूल की परीक्षा देते पकड़ा गया मुन्नाभाई
सुलतानपुर में दूसरे के नाम पर हाईस्कूल की परीक्षा देते पकड़ा गया युवक दुर्गेश
यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुलतानपुर में हाईस्कूल परीक्षा की पहली पाली में नकल करते मुन्ना भाई पकड़ा गया है। दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान गणित विषय की परीक्षा में नकल करते मुन्ना भाई पकड़ा गया। परीक्षा केंद्र के कक्ष निरीक्षक ने उसे पकड़कर केंद्र व्यवस्थापक के हवाले किया। केंद्र व्यवस्थापक की ओर से पकड़े गए मुन्नाभाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की तैयारी चल रही है। पकड़ा गया मुन्ना भाई दुर्गेश कुमार गुप्ता पुत्र अरुण कुमार गुप्त हाई स्कूल प्रथम पाली में गणित विषय में पवन कुमार सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था। पकड़ा गया मुन्ना भाई दुर्गेश कुमार गुप्ता प्रयागराज में सीए की तैयारी कर रहा है।
सह जिला विद्यालय निरीक्षक आरजे मौर्य ने बताया कि सी एल इंटर कॉलेज छीतेपट्टी परीक्षा केंद्र पर चेकिंग के दौरान पवन कुमार सिंह की जगह दुर्गेश कुमार गुप्त को परीक्षा देते कक्ष निरीक्षक ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया। दुर्गेश कुमार गुप्त प्रयागराज में सीए की तैयारी कर रहा है। सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि मां शारदा देवी इंटर कॉलेज बिनवन का परीक्षा केंद्र सीएल इंटर कॉलेज छीते पट्टी गया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराकर उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही है।