नकल के सहारे दरोगा बनने की कोशिश,सात लाख रुपए देकर पास की थी दरोगा की ऑनलाइन परीक्षा,छह गिरफ्तार

लखनऊ।राजधानी लखनऊ के पुलिस लाइन में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा उपनिरीक्षक सीधी भर्ती में नकल के सहारे दरोगा बनने का सपना छह लोगों को भारी पड़ गया।जब उन्हें शारीरिक और शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच के दौरान पकड़ लिया गया।महानगर पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों ने स्वीकार किया कि सात लाख रुपए देकर ऑनलाइन परीक्षा पास की थी।इस मामले में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अपर पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज कराया है।महानगर पुलिस ने यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अपर पुलिस अधीक्षक रश्मि रानी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर साक्ष्यों के आधार पर सभी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही ऑनलाइन परीक्षा में प्रश्न हल कराने वाले आगरा स्थित कृष्णा इन्फोटेक के प्रबंधक और तीन दलालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस तीनों को तलाश रही है। शनिवार को लखनऊ पुलिस लाइन में 12 नवंबर 2021 से 02 दिसंबर 2021 तक हुई ऑनलाइन पुलिस भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रहीं थी।

एडीसीपी क्राइम प्राची सिंह मुताबिक सब-इंस्पेक्टर पद पर हुई भर्ती परीक्षा में टेक्निकल माध्यम का गलत तरीके से प्रयोग कर परीक्षा पास करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।जिसमें मैनपुरी खरगजीत नगर निवासी रजत कुमार, शामली झिझाना टोण्डा के पिंकू कुमार, खुर्जा बगराई खुर्द के प्रतीक चौधरी, हरियाणा दादरी चरखी के दीपक, मुजफ्फरनगर खालापार के हरीन चौधरी और शामली कोदला खेड़ा कुरतानी निवासी आशुतोष शर्मा शामिल हैं।इन लोगों ने आगरा स्थित कृष्णा इंस्टीट्यूट के प्रबंधक महेश चन्द्रा को सात से पांच लाख रुपए देकर ऑनलाइन परीक्षा का पेपर हल किया था। जिसमें इनकी तीन लोगों ने मदद की थी। सभी से पूछताछ के बाद साक्ष्य एकत्र कर अन्य की तलाश की जा रही है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच में सामने आया है कि इन सभी अभ्यर्थियों ने आधे से कम समय में परीक्षा के प्रश्नों का उत्तर दिया था जो बिना किसी की मदद से आसान नहीं था। जिसका बारी से परीक्षण करने पर अनुचित तरीके से प्रश्नों के जवाब देने की बात समाने आई।इसके आधार पर इन लोगों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ की अपर पुलिस अधीक्षक (अनुसचिव भर्ती) रश्मि रानी ने महानगर थाने में नकल कर दरोगा भर्ती परीक्षा पास करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।उनके मुताबिक यूपी में सब इंस्पेक्टर पदो पर सीधी भर्ती के लिए 12 नवंबर 2021 से 2 दिसम्बर 2021 तक ऑनलाइन परीक्षा यूपी में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में निर्धारित मानक को पूरा करने वाले 36170 अभ्यर्थियों के अभिलेखों की समीक्षा और शारिरीक मानक परीक्षा यूपी के आठ जिला मुख्यालयों पर चल रही है। छह मई को लखनऊ में 300 अभ्यर्थियों को इसके लिए बुलाया गया था। जांच के दौरान छह अभियर्थियों के परीक्षा में अनुचित साधन प्रयोग करने के प्रमाण मिले। जिसमें जांच में सामने आया कि इन लोगों ने परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक को पैसे देकर पेपर हल करने में मदद ली।

पुलिस भर्ती परीक्षा रुपए देकर पास करने में पकड़े गए रजत कुमार के मुताबिक आगरा स्थित कृष्णा इन्फोटेक में उनका सेंटर पड़ा था। जिला पंचायत आगरा में काम करने वाले परिचित पंकज कोटिया ने वहां के प्रबंधक महेश चन्द्रा से फोन पर बात कराई थी। महेश ने सात लाख रुपए में परीक्षा पास कराने की गारंटी ली थी।दो लाख रुपए एडवांस दिया और पांच लाख रिजल्ट आने के बाद देना था।रजत ने परीक्षा 22 नवंबर 2021 को प्रथम शिफ्ट 09 से 11 में दी थी। इसी तरह आशुतोष शर्मा के मुताबिक उनकी परीक्षा 22नवबंर 2021 को दूसरी पाली में थी। आशुतोष ने महेश को पांच लाख रुपए पास होने के लिए दिए थे। महेश से आशुतोष का संपर्क अंकुर नाम के युवक ने कराया था।हसीन चौधरी ने बताया कि उसकी परीक्षा 23 नवबंर 2021 दूसरी शिफ्ट में थी।महबूब भाई नाम के युवक इसकी डील कराई थी। जबकि प्रतीक चौधरी ने परीक्षा पास करने के लिए पांच लाख रुपए दिए थे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *