पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने पर प्रियंका चतुर्वेदी ने मोदी सरकार पर कसा तंज,तो यूजर्स ने दिखाया आईना
पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने के मोदी सरकार के फैसले पर तंज कसना शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर कसे गए इस तंज के जवाब में यूजर्स ने उनकी क्लास लगाई और जमकर लगाई। प्रियंका ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी करने के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा था, ‘झुकती है सरकार, झुकाने वाला चाहिए। आखिरकार, देशवासियों का दर्द समझ तो आया!’ बता दें कि कल ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शाम को एलान किया था कि सरकार पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को घटा रही है।
झुकती है सरकार,
झुकाने वाला चाहिए
आख़िरकार, देशवासियों का दर्द समझ तो आया! pic.twitter.com/fWQzIQrpqh
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) May 21, 2022
वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने ट्वीट में बताया था कि मोदी सरकार ने लोगों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से निजात दिलाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया था कि सरकार पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 और डीजल पर 6 रुपए की कमी कर रही है। इसके अलावा सीतारमण ने बताया था कि उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को रसोई गैस सिलेंडर पर भी सरकार 200 रुपए की छूट देने जा रही है। सीतारमण ने बताया था कि इस फैसले से सरकार को 1 लाख करोड़ के राजस्व का नुकसान होने जा रहा है। इसी पर प्रियंका चतुर्वेदी ने तंज कसा था और विपक्ष की हनक दिखाने की कोशिश की थी।