मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
सुल्तानपुर 27 मई/ मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में विकास भवन प्रेणा सभागार में शुक्रवार को समस्त खण्ड विकास अधिकारियों की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें अमृत सरोवर प्रगति, नवीन गोवंश आश्रय स्थल का संचालन, भूसा गोदाम, अन्त्येष्टि स्थल निर्माण, तालाबों में पानी भरा जाना, आंगनवाड़ी भवन पर शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास (ग्रामीण), भूसा क्रय हेतु टेण्डर तथा कड़कनाथ हैचरी की स्थापना आदि प्रमुख बिन्दु रहें। निर्देशित किया गया कि नवीन गोवंश आश्रय स्थलों के संचालन हेतु शीघ्रातिशीघ्र शेड निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुये गोवंशो को संरक्षित करायें। इसके अतिरिक्त भूसा गोदाम का निर्माण कार्य पूर्ण कराये तथा दान में प्राप्त भूसा इत्यादि का अभिलेखीकरण भी कराये। अमृत सरोवर तालाब के प्रगति की समीक्षा की गयी, जिसमें मात्र 43 अमृत सरोवर पर कार्य गतिमान पाया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी अपने लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष अमृत सरोवर पर कार्य प्रारम्भ करा समयान्तर्गत कार्य पूर्ण करायें। उन्होंने प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास (ग्रामीण) योजनान्तर्गत प्रगति संतोषजनक पायी । पंचायत भवन के संचालन के सम्बन्ध में उन्होंने निर्देशित किया कि शासनादेश के अनुसार कम्प्यूटर, इनवर्टर आदि उपकरणों का क्रय करते हुये ससमय पंचायत सचिवालय का संचालन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कड़कनाथ हैचरी की स्थापना हेतु तीव्र गति से कार्य करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी,समस्त खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।