‘‘उद्यम सारथी‘‘ मोबाइल एप के माध्यम से आप घर बैठे एक क्लिक में जानकारी लें और करें आवेदन
उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र अनूप कुमार श्रीवास्तव ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद सुलतानपुर में स्वरोजगार, उद्योगों को त्वरित गति प्रदान करने हेतु उद्योग स्थापना, उद्योगों के बारे में जानकारी, बाजार विपणन व्यवस्था, उद्यमिता, विभिन्न उत्पादों की जानकारी, उद्यमियों के सफलता की कहानी, समस्त सरकारी रोजगारपरक योजनाओं तथा बैंक से ऋण प्राप्त करने के लिये आवेदन अब उत्तर प्रदेश द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था लागू कर दी गयी है, जिसे ‘‘उद्यम सारथी‘‘ मोबाइल एप के माध्यम से आप घर बैठे एक क्लिक में जानकारी व आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि उद्यम सारथी एप को प्ले अथवा आई.ओ.एस. प्लेट फार्म से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है। उद्यम सारथी एप पर सेम्पल प्रोजेक्ट रिपोर्ट, उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों के प्रमुख उत्पाद, विभिन्न योजनाओं के वेबसाइट लिंक व सहयोग हेतु टोल फ्री हेल्पलाइन नं0 भी उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिये उद्यम सारथी एप को आज की डाउनलोड करें। एप का प्रयोग पूर्णतया निःशुल्क है।