एसडीएम से फर्नीचर के उधारी का पैसा मगाना कारोबारी को पड़ गया भारी नाराज एसडीएम ने कारोबारी का घर तोड़ने के लिए भेज दिया बुलडोजर

कमिश्नर ने डीएम को जांच के निर्देश दिए। 12 जुलाई की शाम एसडीएम ने तहसीलदार को कारोबारी का घर गिराने के लिए बुलडोजर के साथ भेज दिया और एक दीवार गिरा भी दी। कारोबारी के फोन करने पर अधिकारियों ने कार्रवाई रुकवा योगी सरकार में बुलडोजर का इस्तेमाल अपराधी व अतिक्रमणकारियों के खिलाफ किया जा रहा है, लेकिन बिलारी के एसडीएम घनश्याम वर्मा ने फर्नीचर के 2.68 लाख रुपये मांगने पर कारोबारी का घर गिराने बुलडोजर भेज दिया। कारोबारी का आरोप है कि उसने एसडीएम की बेटी हरदोई की डिप्टी जेलर अलका के घर भी फर्नीचर पहुंचाया है। इधर, कमिश्नर के निर्देश पर एडीएम प्रशासन सुरेंद्र सिंह ने जांच शुरू कर दी है। एसडीएम से स्पष्टीकरण तलब किया है।
बिलारी के स्टेशन रोड श्योंडारा हाउस निवासी जाहिद अहमद के घर के पास ही आशीर्वाद फर्नीचर के नाम से शोरूम हैं। जाहिद का कहना है कि वह जनवरी,2022 में एसडीएम के पास धान क्रय केंद्र पर तौल न होने की शिकायत लेकर गए थे। इसका निस्तारण होने के कुछ दिन बाद एसडीएम उनके शोरूम पर बेड, सोफा, मेज और कुर्सी देखने आए। उन्होंने 1.48 लाख रुपये का फर्नीचर पसंद किया। फर्नीचर उनके बिलारी व मुरादाबाद आवास पर भिजवाने के बाद बिल भी उन्हें भेज दिया। इसके बाद तीन जुलाई को एसडीएम ने फिर आकर दीवान व सोफा आदि सहित कुल 1.19 लाख रुपये का फर्नीचर पसंद किया। उनके कहने पर पांच जुलाई, 2022 को फर्नीचर उनकी बेटी हरदोई में डिप्टी जेलर अलका वर्मा के आवास पर पहुंचा दिया। बिल लेकर जब वह एसडीएम के पास गए तो उन्होंने बर्बाद करने की धमकी दे डाली। इसकी शिकायत कारोबारी ने कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह व डीएम शैलेद्र कुमार सिंह से की।
कमिश्नर ने डीएम को जांच के निर्देश दिए। 12 जुलाई की शाम एसडीएम ने तहसीलदार को कारोबारी का घर गिराने के लिए बुलडोजर के साथ भेज दिया और एक दीवार गिरा भी दी। कारोबारी के फोन करने पर अधिकारियों ने कार्रवाई रुकवा दी । इधर, एसडीएम के खिलाफ कोई कार्रवाई न होती देख कारोबारी ने सीएम पोर्टल के साथ गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में सीओ हाईवे को भी शिकायती पत्र दिया। कारोबारी ने बुलडोजर से दीवार गिराने व फर्नीचर घर पर वाहन से उतरवाने की फोटो भी अधिकारियों को उपलब्ध कराई हैं। इधर, अधिकारियों के बीच यह भी चर्चा है कि एसडीएम ने एक काम करने के एवज में फर्नीचर लिया था, लेकिन वह काम नहीं कर सके। कारोबारी का आरोप है कि एसडीएम उनकी गाड़ी से नैनीताल भी गए थे। एसपी हेमंत कुटियाल का कहना है कि एसडीएम बिलारी के खिलाफ शिकायती पत्र मिला है। इसकी जांच कराई जाएगी।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *