सुलतानपुर अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों का दाखिला आज,मैदान में उतरे 66 प्रत्याशियों ने खरीदे हैं 78 पर्चे
अधिवक्ता संघ की सत्रह पदीय नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर होना है चुनाव,आज दिन में 10:30 बजे से 3:00 बजे तक नामांकन पत्रों का होगा दाखिला
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरे 10 प्रत्याशियों ने खरीदे है 16 पर्चे तो महासचिव पद के लिए मैदान में उतरे 14 प्रत्याशियों ने खरीदे हैं 19 पर्चे*
बार अध्यक्ष पद के लिए द्वारिका प्रसाद दिवेदी समेत 10 प्रत्याशियों ने खरीदे है पर्चे,वहीं महासचिव पद के लिए समरजीत सिंह,आर्तमणि मिश्र,सर्वेश कुमार मिश्र,राकेश पांडेय,मदन कुमार तिवारी समेत 14 प्रत्याशियों ने खरीदे है पर्चे
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार पाठक समेत पांच प्रत्याशियों ने खरीदे है पर्चे,उपाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता रामकृष्ण मिश्र समेत पांच प्रत्याशियों ने खरीदे है पर्चे*
*ट्रेजरार पद के लिए बेलाल अहमद समेत चार प्रत्याशियों ने खरीदे है पर्चे,सहसचिव प्रशासन पद के लिए संजय कुमार शर्मा व रंजीत यादव समेत पांच प्रत्याशियों ने खरीदे है पर्चे*
*सहसचिव खुर्शीद क्लब पद के लिए सुरेंद्र कुमार कपूर समेत तीन प्रत्याशियों ने खरीदे है पर्चे,सह सचिव पुस्तकालय पद के लिए सतीश कुमार उपाध्याय समेत तीन प्रत्याशियों ने खरीदे है पर्चे*
चार सदस्यीय वरिष्ठ कार्यकारिणी पद के लिए अशोक शुक्ला व विवेक श्रीवास्तव समेत आठ प्रत्याशियों ने खरीदे है पर्चे,वहीं चार सदस्यीय कनिष्ठ कार्यकारिणी पद के लिए शरद यादव, प्रतिमा उपाध्याय समेत नौ प्रत्याशियों ने खरीदे है पर्चे*
कई प्रत्याशियों ने दो-दो पदों के लिए खरीदे हैं पर्चे,आज करेंगे नामांकन पत्रों का दाखिला,कल दाखिल नामांकन पत्रों की होगी जांच व आपत्ति की प्रक्रिया*
*21 जुलाई को नामांकन पत्रों के वापसी की प्रक्रिया की रहेगी तारीख,22 जुलाई को वैध प्रत्याशियों की सूची का होगा प्रकाशन*
*28 जुलाई को अधिवक्ता संघ के कुल 1805 मतदाता करेंगे मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, 29 तारीख को होगी मतगणना,30 तारीख को विजयी प्रत्याशियों की होगी घोषणा*
वर्तमान कार्यकारिणी/चुनाव कमेटी ने पिछली वर्ष की अपेक्षा कई पदों के प्रतिभूति धनराशि को घटाकर किया है कम*