विशेष अभियान चलाकर ग्रामों के पंचायत भवनों पर 20 सितम्बर तक सभी पात्र लाभार्थियों के बनाए जायेंगे आयुष्मान कार्ड
सुलतानपुर 10 अगस्त/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आयुष्मान भारत योजना के योजनान्तर्गत जनपद की सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों पर सभी अन्त्योदय राशन कार्ड धारक, पात्र उज्जवला लाभार्थी एवं पात्र श्रमिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड 20 सितम्बर, 2022 तक विशेष अभियान चालकर बनाये जायेंगे। उन्होंने जनपद के सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि अपने ग्राम के पंचायत भवन पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड आवश्यक रूप से बनवाएं और अपने भविष्य को सुरक्षित बनाते हुए किसी भी अवांछित बीमारी अथवा दुर्घटना के समय 5 लाख रूपये तक का इलाज/ऑपरेशन आदि की सुविधा निःशुल्क प्राप्त करें।