अपनी टोपी को दूसरे को पहाना पुलिस S I को पड गया भारी गिरी गाज
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया. दरअसल, पुलिस अधिकारी की टोपी एक अन्य व्यक्ति ने लगा रखी थी. तस्वीर वायरल होने के बाद दरोगा के खिलाफ पुलिस कप्तान ने बड़ा एक्शन लिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई दरोगा की तस्वीर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के माल थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को एसपी ग्रामीण ने लाइन हाजिर कर दिया है. इसके पीछे की वजह है कि एसआई के साथ एक अन्य शख्स की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. इस फोटो में दरोगा की टोपी दूसरे व्यक्ति ने लगा रखी थी.
इसके बाद फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वायरल फोटो जब आला अधिकारियों के पास पहुंचा तो मामले का संज्ञान लेते हुए सब-इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया.
लखनऊ ग्रामीण के एसपी हृदेश कुमार ने बताया कि बीते 2 सितंबर को एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें देखा जा रहा है कि एक वर्दीधारी उप निरीक्षक जनता के साथ फोटो में है और अपनी कैप अन्य व्यक्ति को पहनाए हुए है, जो कि गंभीर दुराचार हैं एसपी बोले- उप निरीक्षक को किया गया है लाइन हाजिर, जांच करवा रहे हैं
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वर्दीधारी व्यक्ति की पहचान माल थाने के उप-निरीक्षक अरविंद कुमार के रूप में की गई है. इस मामले को संज्ञान में लेकर उप निरीक्षक अरविंद कुमार को लाइन हाजिर किया गया है. एसआई के खिलाफ राजपत्रित अधिकारी से जांच कराई जा रही है. SP ने कहा कि मामले की जांच के बाद जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.