लौहपुरूष की जयंती पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
सुल्तानपुर-लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई सत्य एवं निष्ठा के प्रति शपथ। वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने लौहपुरूष की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलाई एवं हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय एकता दौड़ को पुलिस लाइन से विवेकनगर तक के लिए किया रवाना। विकास भवन के प्रेरणा सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक एवं युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग में भी अधिकारियों/कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर देश की एकता एवं अंखडता के प्रति शपथ ग्रहण की।नगर सहित ग्रामीण अंचलों में लौहपुरूष की जयंती पर स्कूलों एवं सरकारी दफ्तरों में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।