श्रम विभाग ने अभियान चला तीन बाल श्रमिकों को कराया मुक्त
बाल श्रम पर प्रभावी अंकुश लगाने के किए श्रम विभाग ने आज सुलतानपुर शहर में अभियान चलाया। प्रभारी सहायक श्रमायुक्त अलंकृता उपाधाय के निर्देशन में तीन अव्यस्कों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।श्रमायुक्त उ० प्र० द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में उत्तर प्रदेश को आगामी 05 वर्षो में बाल श्रम से मुक्त किये जाने की कार्ययोजना के अन्तर्गत श्रम विभाग द्वारा प्रतिमाह बाल श्रम चिन्हांकन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 30/11/2022 को श्रम विभाग, पुलिस विभाग व चाइल्ड लाइन जनपद सुलतानपुर द्वारा चलाये गये संयुक्त बाल श्रम चिन्हकन अभियान के तहत तीन अमहट व गभडिया स्थित प्रतिष्ठानों बाल श्रमिकों का अवमुक्त कराया गया तथा बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध व विनियमन) अधिनियम 1986 यथासंशोधित 2016 के अनुसार अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है। बाल श्रमिकों से कार्य, लेने वाले सेवायोजकों के विरुद्ध अधिनियम अन्तर्गत निरीक्षण टिप्पणी निर्गत की गई है। इस अभियान श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रकाश चंद,अनुराग चिपाठी,पुलिस विभाग, चाइल्ड लाइन प्रभारी व मजिस्ट्रेट बाल कल्याण समिति श्री शिवमूर्ति पाण्डेय उपस्थित रहे। इस माह में कुल 17 बाल किशोर /श्रमिकों का चिन्हांकन किया गया है जिनका शैक्षिक पुनवसन कराया जा रहा है। साथ इनके परिजनों के आर्थिक पुनर्वासन हे इन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है