राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कारागार एवम् होमगार्ड विभाग, उ0प्र0 द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण कर कैदियों से किया गया विस्तृत संवाद
सुलतानपुर 17 दिसम्बर/राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कारागार एवं होमगार्ड विभाग, उ0प्र0 धर्मवीर प्रजापति द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान शनिवार को जिला कारागार का निरीक्षण/कैदियों से विस्तृत संवाद किया गया।मा0 राज्यमंत्री द्वारा जिला कारागार में गार्ड ऑफ ऑनर लिया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलध्याक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा, विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, विधायक जयसिंहपुर राज प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा व जिला कारागार अधीक्षक उमेश सिंह उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कारागार एवं होमगार्ड विभाग, उ0प्र0 द्वारा निरीक्षण के दौरान जेल परिसर में साफ सफाई, कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं,दवाओं की उपलब्धता, बन्दीगृह, पुरूष/महिला बैरक, शस्त्रागार, भोजनालय आदि का गहन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
तत्पश्चात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कारागार एवं होमगार्ड विभाग, उ0प्र0 द्वारा कैदियों से विस्तृत संवाद स्थापित किया गया। मंत्री द्वारा संवाद के दौरान कैदियों को जेल में मिलने वाली सुविधाओं,अपराध का कारण, डिप्रेशन से मुक्ति, सजा से मुक्ति के पश्चात रोजगार की उपलब्धता,कौशल विकास के माध्यम से दिए जाने वाले प्रशिक्षण,भोजन,साफ सफाई के संबंध में विस्तृत संवाद किया गया। मंत्री द्वारा कैदियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर संबंधित को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। मंत्री द्वारा युवा कैदियों को अपराध की दुनिया से निकलने तथा सजा पूरी होने के पश्चात रोजगार से जुड़कर अपने परिवार के भरण पोषण पर ध्यान देने की बात कही गई। मंत्री द्वारा जेल के सभी बैरक, भोजनालय कक्ष, जेल हास्पिटल, शौंचालयों में नियमित रूप से साफ-सफाई कराये जाने के आवश्यक दिशानिर्देश सम्बन्धित को दिये।