सुलतानपुर जनपद में सड़क सुरक्षा माह दिनांक 05.01.2023 से 04 02:2023 तक
सुरक्षा माह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुलतानपुर नन्द कुमार ने बताया कि दिनांक 05.01.2023 से 04 02:2023 तक सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त के निर्देश के क्रम जनपद सुलतानपुर में दिनांक 09.01.2023 को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) नन्दकुमार के नेतृत्व में ट्रैक्टर मालिको एवं चालको को प्रशिक्षित किया गया एवं उन्हें रेलवे क्रासिंग पर टैक्टर पार करने एवं मोड़ पर ट्रैक्टर चलाने के विषय पर जागरूक किया गया साथ ही चीनी मिल एवं मण्डी समिति परिसर में ट्रैक्टर व अन्य वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेटिव टेप लगवाये गये उससे सम्बन्धित जागरूक भी किया गया जिसमें अब्दुल सलाम खान, क्षेत्राधिकारी नगर सुलतानपुर नन्द कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) लक्ष्मीकान्त, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) यातायात प्रभारी अनूप कुमार सिंह एवं चीनी मिल / मण्डी समिति के समस्त कर्मचारी उपस्थित हैं।