आखिर मोहल्ले वासियों को कब मिलेगा मच्छरों के प्रकोप व गन्दे पानी से निजात नाले की सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप मोहल्ले वासी परेशान जिम्मेदार हैं बेखबर
सुलतानपुर शहर स्थित पुलिस चौकी लक्ष्मणपुर के दक्षिणी तरफ (वार्ड नंबर–13 पयागीपुर)में स्थित नाला जो नरायनपुर से होकर इलाहाबाद रोड की तरफ से निकलता है नाले की सफाई विगत कई वर्षों से ना होने से नाले में गंदा पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप जारी लोगो मच्छरों के प्रकोप व नाले में जमा गन्दे पानी से बहुत परेशान है गंदे नाले की सफाई करवाने की मांग की है। जिससे मच्छरों के प्रकोप व अन्य बीमारियों से बचा जा सके मिशन विजय न्यूज़ सुलतानपुर के माध्यम मोहल्ले के निवासी हेमन्त यादव ने बताया कि नाले की समय पर सफाई नहीं होने के कारण नाले में गन्दा पानी एक जगह पर जमा है और मच्छरों का प्रकोप जारी है गर्मी के दिन शुरू होने के कारण समस्या गंभीर बन गई है। गन्दा पानी जमा होने के कारण बहुत ही दुर्गंध आती है और रात्रि के समय बिजली नहीं आने मच्छरों के प्रकोप से बाहर बैठ नही सकते मोहल्ले के निवासी शैलेन्द्र मिश्रा ने बताया कि नाले का पानी जमा होने के कारण नाले का गंदा पानी आस-पास फैल जाता है। जिससे मच्छर और मक्खियों का प्रकोप बढ़ जाता है बीमारियों के संक्रमण का खतरा बन जाता है मोहल्ले के निवासी रवि वैश्य,पंकज तिवारी,आशीष शुक्ल,धर्मेन्द्र पाण्डेय, प्रभावती ,एस.पी यादव,अरविंद तिवारी,अंजू मिश्रा आदि ने नाले के सफाई की मांग सुलतानपुर नगर पालिका परिषद व प्रशासन से की जिससे मोहल्ले वासियों को मच्छरों के काटने से होने वाली डेंगू जैसी गंभीर बीमारी के प्रकोप से निजात मिल सके