अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर की अध्यक्षता में अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर एक विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन।
सुलतानपुर 04 मार्च/मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्र के अनुपालन में श्री जयप्रकाश पाण्डेय, मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर के निर्देशानुसार श्री अभिषेक सिन्हा, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सदर के अन्तर्गत राणा प्रताप स्नात्कोत्तर महाविद्यालय सिविल लाइन सुलतानपुर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर एक विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में महाविद्यालय की उप प्राचार्या डाॅ0 निशा सिंह, प्रोफेसर इन्द्रमणि, नागेन्द्र सिंह, डिप्टी लीगल डिफेन्स काउन्सिल, अंजली कुमार असिस्टेन्ट लीगल डिफेन्स काउन्सिल, निधि सिंह असिस्टेन्स लीगल डिफेन्स काउन्सिल सुलतानपुर, हरीराम सरोज मध्यस्थ, अमित कुमार पाण्डेय नामिका अधिवक्ता एवं पैरालीगल वालेन्टियर सतीश कुमार पाण्डेय, योगेश कुमार यादव, अनुज कुमार, सर्वेश सिंह, मन्दाकिनी मिश्रा, श्रवण कुमार एवं विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिका उपस्थित हुए। शिविर में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को श्री अभिषेक सिन्हा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर द्वारा महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित जानकारी देते हुए बताया गया कि केवल कानून बनाने से हिंसा खत्म नहीं होगी। इसके लिये समाज को जागरूक होना पड़ेगा, बिना महिला के पुरूष कुछ नहीं कर सकता, महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान समाज का उत्तरदायित्व है।