जिलाधिकारी द्वारा राणा प्रताप पी.जी.कॉलेज में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत संचालित निःशुल्क कोचिंग क्लास का किया गया औचक निरीक्षण।

जिलाधिकारी द्वारा राणा प्रताप पी.जी.कॉलेज में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत संचालित निःशुल्क कोचिंग क्लास का किया गया औचक निरीक्षण।

प्रतियोगी छात्र/छात्राओं को बेहतर शिक्षा व मार्ग दर्शन प्रदान करने हेतु नियमित क्लास लें सभी शिक्षक- जिलाधिकारी। सुलतानपुर 04 अगस्त/ जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा प्रतियोगी छात्र/छात्राओं के लिए राणा प्रताप स्नातकोत्तर कॉलेज सुलतानपुर में मुख्य मंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत संचालित निःशुल्क कोचिंग क्लास का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निःशुल्क कोचिंग क्लास की गुणवत्ता, छात्र/छात्राओं की संख्या,क्लास में चलने वाले कोर्स,उपलब्ध सुविधाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी महोदया को संबंधित द्वारा अवगत कराया गया की निःशुल्क कोचिंग क्लास में सिविल सर्विसेज(आईएएस,पीसीएस) जेईई,नीट, एनडीए सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कराई जाती है।उन्होंने अवगत कराया की विषय विशेषज्ञों व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा छात्र/छात्राओं को अध्यापन व मार्गदर्शन दिया जा रहा है। कोचिंग क्लास में सिविल सर्विसेज के कुल 243 छात्र/छात्राओं व जेईई नीट के कुल 79 छात्र/छात्राओं द्वारा अध्ययन किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं से क्लास की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की गई,उन्होंने सभी छात्र/छात्राओं को कड़ी मेहनत करने प लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया।उन्होंने क्लास में अपने अनुभव को छात्रों के साथ साझा किया और उन्हें भविष्य में कुछ अच्छा करने के लिए मोटिवेट किया गया।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *