शहीद स्मारक की दयनीय स्थिति पर भड़के कांग्रेसी. नगर पालिका का घेराव पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

शहीद स्मारक की दयनीय स्थिति पर भड़के कांग्रेसी. नगर पालिका का घेराव पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारकों का नगर पालिका रखें ध्यान, अन्यथा कांग्रेस करेगी आंदोलन : अभिषेक सिंह राणा

सुल्तानपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थित शहीद स्मारकों की दयनीय स्थिति को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई। जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी जिला कार्यालय से जुलूस की शक्ल में इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ लालडिग्गी चौराहा, सुपर मार्केट, डाकखाना चौराहा होते हुए नगर पालिका दफ्तर पहुंचे, जहां कई घंटे कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा काटा और नगरपालिका की तानाशाही के खिलाफ नारेबाजी की,ईओ चेयरमैन मुर्दाबाद, ईओ तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, आदि नारे लगाए। ज्ञात हो कि 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर कांग्रेसियों शहर में विभिन्न स्थानों में स्थित शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के माल्यार्पण के क्रम में जब सुभाष मार्केट स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए पहुंचे थे तो वहां पार्क में गन्दगी और प्रतिमा के निकट शराब की खाली बोतलें देखकर कांग्रेसी भड़क उठे और पूरे मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को दूर भाषा के माध्यम से अवगत कराया,तब जाकर मंगलवार 15 अगस्त के दिन इसकी साफ सफाई की गई। इसी तरह नगर पालिका क्षेत्र में स्थित रोडवेज बस स्टेशन के निकट डॉ राम मनोहर लोहिया की स्थापित प्रतिमा की बाउंड्री वॉल ढह गई है। आजादी की लड़ाई का एकमात्र गवाह झंडा चबूतरा की स्थिति बहुत ही दयनीय है, उक्त स्थानों के मरम्मत व सुदृढ़ीकरण के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को कई अवगत कराया गया था, किंतु स्थिति अभी तक जस की तस बनी है इसे लेकर जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने आज आक्रामक रूप अख्तियार कर लिया, सैकड़ों की संख्या नगरपालिका में धरने पर बैठ गए, अधिशासी अधिकारी छुट्टी पर होने के बावजूद जब कांग्रेसियों को मनाने पहुंचे तो कांग्रेसियों ने उन्हें भगा दिया, बाद में उप जिलाधिकारी सदर एसएन पाठक के पहुंचने पर बड़ी मशक्कत के बाद कांग्रेसियों को समझाने बुझाने पर कार्यवाही के आश्वासन के बाद उन्हें ज्ञापन दिया गया, नगरपालिका कार्यालय में लगभग 2 घण्टे कॉंग्रेस का हंगामेदार धरना प्रदर्शन चला। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉ राम मनोहर लोहिया की प्रतिमाओं के आसपास गंदगी का अंबार लगा है जहां मादक द्रव्यों की बोतले पड़ी है जिसकी नगर पालिका साफ सफाई व मरम्मत नहीं करवा पा रही है इससे यह साफ सिद्ध होता है कि आजादी के महानायकों नाम सिर्फ राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया जाता है। श्री राणा ने कहा कि आजादी की लड़ाई का एकमात्र गवाह झंडा चबूतरा जिनकी स्थिति दयनीय है, जिसकी शिकायत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को मौखिक व लिखित रूप से कई बार की गई,लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। अगर देश के महानायको की प्रतिमाओं के आसपास साफ सफाई व उनके सुंदरीकरण समय रहते नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी इसके लिए एक बड़े आंदोलन की राह अपनाएगी। कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र ने कहा कि नगर पालिका में घोर अनियमितता बरती जा रही है छुट्टा जानवरों से जनता परेशान हैं कई वार्डों में पेयजल का संकट है नगरवासी मजबूरन गंदा पानी पी रहे हैं इसके जिम्मेदार अध्यक्ष व ईओ मौन साधे हुए हैं। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों व महापुरुषों का अपमान कांग्रेश कतई बर्दाश्त नहीं करेगी अगर नगर पालिका ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो कांग्रेस पार्टी एक बड़ा आंदोलन करेगी। इस मौके पर प्रदेश सचिव राहुल त्रिपाठी, रणजीत सिंह सलूजा, जिला प्रवक्ता नफीस फारुकी, शादाब, मिर्जा अकरम बेग,अरशद पवार, महेश मिश्र,सुब्रत सिंह सनी,एनएसयूआई अध्यक्ष मानस तिवारी,कुमारी निकलेश सरोज, मीनू यादव, राहुल मिश्र, सिराज सिद्दीकी, राहुल तिवारी पवन मिश्र कटावा,मानिक श्रीवास्तव, अमोल बाजपेयी, सिराज अहमद भोला, इमरान मोनू, देवेंद्र तिवारी, विभु पांडे, इमरान अहमद, अनवर शाही, पवन मिश्रा नन्हे, मो इमरान खान,अतिउल्ला अंसारी, मनमुन आलम, रामनायक तिवारी, मोहित तिवारी, राम अचल दीक्षित, शक्ति प्रसाद तिवारी, मोहम्मद दानिश, विनोद पाण्डेय, छोटे लाल प्रजापति,धर्मराज मिश्रा, नंद लाल मौर्य, नफीस पठान, रणवीर सिंह, शाहबाज खान, राम भवन पाण्डेय, राहुल मिश्र, मोहसिन सलीम, अवधेश कुमार, विवेक कुमार मिश्रा, शीतला साहू आदि लोग उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

सुलतानपुर 23 अगस्त/वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत बैंक ऑफ़ बड़ौदा सुलतानपुर व वाराणसी कार्यालय द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय तक पहुंच बनाने हेतु जन सुरक्षा संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार श्री एम. नागराजू द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. देबदत्त चांद, महाप्रबंधक विमल कुमार नेगी, अंचल प्रमुख शैलेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, प्रशिक्षु आईएएस रिदम आनन्द सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं बैंक ऑफ बड़ौदा समूह के अधिकारी/कर्मचारीगण, स्वयं सहायता समूह के सदस्य आदि मौजूद रहे।  
          मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मुख्य अतिथि सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार का पुष्पगुच्छ व ओ.डी.ओ.पी. उत्पाद मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। पल्लवी नाट्य संस्थान के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
         तत्पश्चात कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि वित्त मंत्रालय के सचिव एम. नागराजू ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वित्तीय समावेशन योजनाओं पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई और एपीवाई, पीएमजेडीवाई, खाता खोलने, नामांकन के महत्व, पुनः-केवाईसी और डिजिटल धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए सुरक्षित बैंकिंग प्रथाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेवाओं तक निर्बाध पहुंच और धोखाधड़ी की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि जनधन खातों के अन्तर्गत बहुत बड़ी संख्या में अभी तक लोगों द्वारा ईकेवाईसी व नॉमिनी आदि का अंकन नहीं किया गया है। कार्यशाला के माध्यम से वित्तीय समावेशन का  जनजागरूकता  अभियान चलाकर आम जनमानस तक बैंकिंग सेवाओं की पहंुच बढ़ाना है तथा लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
        वित्त सचिव महोदय ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से अब तक देश की 60 प्रतिशत ग्राम पंचायतों को कवर कर लिया गया है, अब तक 21 लाख  लोगों का प्रधानमंत्री जनधन खाता खुल चुका है, 23 लाख लोग पीएम जीवन सुरक्षा योजना, 40 लाख लोग प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं 8.5 लाख लोग अटल पेंशन योजना का लाभ ले रहे है।
        मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बैंकों के माध्यम से लोगों तक उपलब्ध कराया जाता है। यहां उपस्थित सभी बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा बैंकिंग सम्बन्धी समस्त सुविधाएं निचले स्तर तक लोगों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय।
        वित्तीय समावेशन कार्यशाला में बड़ी संख्या में समूह की महिलाओं व् बी.सी. सखियों ने भागीदारी की, मुख्य अतिथि महोदय द्वारा पात्र लाभार्थियों- सीमा देवी को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, किरन देवी, मुफीद अहमद, दीपक कुमार, अजीत कुमार मिश्रा को पीएमजेजेबीवाई योजनान्तर्गत 2-2 लाख रुपये का चेक वितरित किया गया। इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह- प्रधान महिला जय बजरंगबली, शिव शक्ति, मॉ काली प्रेरणा को 6-6 लाख रुपए का चेक वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *