सत्ता पक्ष विधायको से उम्मीद ना होने पर पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्रीय मांगों के निदान के लिए सपा विधायक को ज्ञापन सौंपा


उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की मांगों/समस्याओं के निराकरण के लिए
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली समेत शिक्षकों के 18 सूत्रीय मांगों के निस्तारण के लिए आंदोलन गतिमान है ।जनपदीय प्रवक्ता निज़ाम खान ने बताया कि पहले चरण में लंबित समस्याओं के निस्तारण के सम्बंध में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था। जिले के सभी बी आर सी पर बैठक करके लंबित शिक्षकों की समस्याओं को पढ़ कर सुनाया गया था।दूसरे चरण में क्षेत्रीय विधायको को बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन ,कैशलेश चिकित्सा, उपार्जित अवकाश, पदोन्नति, प्रोन्नत वेतनमान 17140-18150 वेतनमान, मृतक आश्रित नियुक्ति, सहित 18 सूत्रीय माँगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल इसौली विधानसभा से विधायक मुहम्मद ताहिर खान को ज्ञापन सौपा।उन्होंने आश्वासन दिया कि आपकी विभिन्न समस्याओं को तर्क सँगत एव संवैधानिक तरीके से निस्तारित कराने का मुद्दा सदन में हम उठाएंगे। मुख्यमंत्री तक ज्ञापन को पहुचाने को आस्वस्त किया। जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने कहा कि लंबे समय से छोटी छोटी समस्याओं के लिए संघ संघर्षरत है। उक्त छोटी छोटी समस्याये सरकार के सहृदयता पूर्ण संज्ञान लेने मात्र से निस्तारित हो सकती है। इसलिए जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार को संज्ञान दिलाने का कार्य किया जा रहा है।जिला मंत्री हृषिकेश भानु सिंह ने कहा कि लंबित समस्याओं का शीघ्र निस्तारण नही होने की दशा में शिक्षक संघ आंदोलन की राह पर जा सकते है। समस्याओँ के निस्तारण न होने की दशा में अगले चरण में 4 सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा कार्यलय पर धरना दिया जाएगा।इस मौके कुड़वार अध्यक्ष/ जिला प्रवक्ता निज़ाम खान ,संयुक्त मंत्री प्रशांत पाण्डेय,जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव, बल्दीराय अध्यक्ष राज बख़्श मौर्य,मंत्री शिव नारायन वर्मा ,तहसील प्रभारी सदर अब्दुल मजीद ,बल्दीराय तहसील प्रभारी विपिन सिंह, हरिश्याम मौर्य, हेमन्त यादव,सिकन्दर वर्मा, अरुणशुक्ला, अखिलेश ,संजीव यादव,लाल साहब गौतम,बृजेश मिश्रा,मोहम्मद खालिद,विनय पाण्डेय,घनश्याम राजभर सुशांत मिश्र जितेंद्र मौर्य अनिल मिश्र मौजूद रहे।