मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के गाँवो को दिया शानदार तोहफा, इन गाँव के कोने कोने तक चलेगी सरकारी बस

उत्तर प्रदेश के 12200 गांवों तक बस सेवा जल्द ही उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है। इस अपडेट के बारे में अधिक जानकारी के लिए खबर को पूरा पढ़ें
योगी सरकार हर गांव तक परिवहन निगम की बस सेवा देने को प्रतिबद्ध है। सरकार ने परिवहन निगम के माध्यम से प्रदेश के 88 हजार गांवों को बस सेवा दी है, और 12200 अतिरिक्त गांवों को जल्द ही बस सेवा देने का प्रयास किया जा रहा है।
सरकार ने इसके लिए अनुबंधित बसों के माध्यम से लक्ष्य को पूरा करने का प्रबंध किया है। सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में इसकी जानकारी दी। हाल ही में, सीएम योगी ने यूपीएसआरटीसी के एक कार्यक्रम में मंच से प्रदेश के हर गांव तक बस सेवा देने की अपील की। अनुबंधित बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी-
विधानसभा सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सरकार एक अभियान पर काम कर रही है और जल्द ही राज्य का एक भी गांव परिवहन निगम की बस सेवा से वंचित नहीं होगा। उनका कहना था कि सरकार चाहती है कि अनुबंधित बसों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि हर गांव में बस सेवा मिल सके
परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश में परिवहन निगम की कुल 110118 बसें चल रही हैं। 81070 निगम बसें और 29048 अनुबंधित बसें इसमें शामिल हैं। यानी बसों में से 26 प्रतिशत अनुबंधित हैं और 74 प्रतिशत बसें रोडवेज की हैं। इस दौरान परिवहन मंत्री ने परिवहन निगम की आय से संबंधित सवाल का भी उत्तर दिया। उनका कहना था कि परिवहन निगम पहले 11 से 12 करोड़ रुपये प्रतिदिन कमाई करता था, लेकिन अब 18 से 21 करोड़ रुपये प्रतिदिन कमाई करता है।
*यूपी में अब डग्गामार बसों की खैर नहीं*
परिवहन मंत्री ने एक प्रश्न पर जोर देकर कहा कि प्रदेश में कोई डग्गामार बस नहीं चल रही है। उन्हें डग्गामार शब्द पर आपत्ति जताते हुए कहा कि राज्य में कोई बस बिना राष्ट्रीय परमिट के नहीं चलेगी। इंश्योरेंस और फिटनेट टेस्ट के बाद हर बस को चलाने की अनुमति मिलती है।
