रोजगार सेवकों ने आठ सूत्रीय मागों का ज्ञापन सौंपा


खंड विकास अधिकारी बल्दीराय की अनुपस्थिति में वरिष्ठ लेखाकार को सौंपा
बल्दीराय सुल्तानपुर विकासखंड बल्दीराय कार्यालय के सभागार में ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर आज समस्त रोजगार सेवक द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित करते हुए आठ सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी की अनपस्तथिति में वरिष्ठ लेखाकार सत्य नारायण गौतम को सौंपा जिसमें 4 अक्टूबर 2021 को डिफेंस एक्सपो वृंदावन लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में मनरेगा कर्मियों का सम्मेलन किया गया था जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपने भाषण में मनरेगा कर्मियों एवं ग्राम रोजगार सेवकों के लिए निम्नवत घोषणाएं की थी।
1–मनरेगा कर्मियों के लिए एचआर पॉलिसी एक माह में लाएंगे। 2–ग्राम रोजगार सेवकों की सेवा समाप्ति से पहले उपायुक्त मनरेगा की सहमति लेना होगी।3–ग्राम रोजगार सेवकों के जॉब चार्ट में ग्राम्य विकास विभाग के अन्य कार्यों को जोड़ा जाएगा। 4–ईपीएस समस्या
माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा मनरेगा कर्मियों के सम्मेलन में उक्त घोषणाएं किए 2 वर्ष हो चुके हैं लेकिन अभी तक शासनदेश निर्गत नहीं किए गए। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के समस्त ग्राम रोजगार सेवकों एवं मनरेगा कर्मियों में रोष है। माननीय मुख्यमंत्री जी को याद दिलाने के लिए आज उनको व उनके अधिकारियों को ट्वीट के माध्यम से अपनी आवाज उन तक पहुंचाने का प्रयास किया। आज और कल के ट्विटर कार्यक्रम से भी यदि सरकार ने कोई सुध नहीं ली तब विकासखंड स्तर पर 23 व 24 अगस्त को ज्ञापन कार्यक्रम किया जाएगा। विकासखंड बल्दीराय के समस्त ग्राम रोजगार सेवक तथा मनरेगा कर्मियों ने एकजुट होकर कहा कि अगर सरकार ने अपने आदेश को निर्गत नहीं किया तो पूरे उत्तर प्रदेश के ग्राम रोजगार सेवक तथा मनरेगा कर्मी विरोध जताकर रोष जाहिर करेंगे।