त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन -अगस्त 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त समस्त मतदान एवं मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण कल कराया जायेगा सम्पन्न।


सुलतानपुर 03 सितम्बर /त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन -अगस्त 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त समस्त मतदान एवं मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण कल दिनांक 04.09.2023 को दो पॉलियों में (प्रथम पॉली प्रातः11बजे से अपराह्न 1 बजे तक मतदान कार्मिकों व द्वितीय पॉली अपराह्न 2 बजे से सायं 4 बजे तक मतगणना कार्मिकों ) प्रेरणा सभागार विकास भवन सुलतानपुर में सम्पन्न होगा।मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में नियुक्त समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट व मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण में नियुक्त निर्वाचन अधिकारी (RO) को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी /प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण अंकुर कौशिक ने बताया कि भदैयां ब्लाक में 01 पद प्रधान व धनपतगंज ब्लाक में 01 पद ग्राम पंचायत सदस्य हेतु दिनांक 06.09.2023 को होने वाले उपनिर्वाचन के लिए नियुक्त कार्मिकों के इस प्रशिक्षण में कुल रिजर्व सहित 24 मतदान कार्मिक व 03 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 12 मतगणना कार्मिक व 02 निर्वाचन अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। प्रशिक्षण से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।
—–

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *