वरासिन गांव स्थित गोमती नदी के पास नष्ट किया गया 25 क्विंटल लहन
सुलतानपुर/ एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह, व सीओ रमेश द्वारा संयुक्त रूप से अवैध तरीके से कच्ची शराब बनाने वालो के खिलाफ छापेमारी की गई । गोमती नदी के किनारे स्थित वरासिन गांव के पास हुई छापेमारी में पुलिस टीम ने करीब 25 क्विंटल लहन बरामद किया।जो 150 डिब्बों में भर कर जमीन में गड़े थे। और 10 भट्टियां सहित संबंधित सामानों को पुलिस टीम ने मौके पर नष्ट कर दिया।अवैध कच्ची शराब बनाने वाले तीन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज भी किया गया है।इसके उपरांत गांव के एकत्रित महिलाओं एवं बच्चों तथा पुरुषों में जागरूकता हेतु उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह ने कहा गया कि आप लोग इस अवैध कारोबार से मुक्त हो तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपने परिवार का भरण पोषण करे जिससे समाज की मुख्य धारा में आप लोग आ सकें और आपके बच्चे पढ़ लिखकर समाज एवं सरकार की सेवा कर सके। छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेन्द्र बहादुर सिंह,वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा,देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र कृष्णचंद यादव आदि उपस्थित रहे