5 साल बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती निकलने से युवा नाराज भर्ती को लेकर युवा सरकार से की ये मांग

5 साल बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती निकलने से युवा नाराज भर्ती को लेकर युवा सरकार से की ये मांग

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इस नोटिफिकेशन से युवाओं के बीच खुशी की लहर है लेकिन दूसरे ओर कई उम्मदीवार सरकार से नाराज भी हैं. आइए जानते हैं
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवा आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के इस नोटिफिकेशन से युवाओं में खुशी की लहर है तो कई युवा ऐसे भी हैं जो निराश नजर आ रहे हैं.
दरअसल, अभ्यर्थियों की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए.यूपी में पुलिस की भर्ती के लिए 5 साल बाद नौकरी निकली है.ऐसे में कई उम्मीदवार ओवर ऐज हो गए हैं इसकी वजह से इस भर्ती में वह आवेदन नहीं कर सकते हैं. हालांकि,आरएलडी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पुलिस भर्ती के लिए आयु सीमा में छूट की मांग की है.
5 साल बाद नोटिफिकेशन निकलने पर युवा नाराज
पुलिस में भर्ती के लिए युवा कड़ी मेहनत करते हैं. दौड़ लगाना, एक्सरसाइज करना आदि का सिलसिला सालों साल जारी रहता है, इसके बाद ही पुलिस भर्ती का फिजिकल टेस्ट क्लीयर होता है. पिछले 5 साल में यूपी पुलिस के लिए कोई भर्ती नहीं निकली थी, ऐसे में अनगिनत युवा ओवर ऐज हो गए हैं. युवाओं की सरकार से मांग है कि उनको एक और मौका दिया जाए. उनका कहना है कि वह कई सालों से तैयारी कर रहे हैं ऐसे में उन्हें 2 साल उम्र में छूट दी जानी चाहिए. हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में पात्रता रखने वाले बेहद खुश हैं और भर्ती के लिए अति उत्साहित उम्मीदवार पुलिस में भर्ती होकर सेवा का जज्बा रखे हुए हैं.

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *