जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बढ़ते ठण्ड के दृष्टिगत तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु नगर क्षेत्र में किया गया फ्लैग मार्च।
सुलतानपुर 01 जनवरी/ जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा सोमवार की रात्रि बढ़ते ठण्ड के दृष्टिगत तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च शाहगंज चौकी, बाधमण्डी चौराहा, खैराबाद, पंचरस्ता होते हुए गभड़िया आवेरब्रिज सहित प्रमुख चौराहों पर जलते अलाव की स्थिति, शांति व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। फ्लैग मार्च के दौरान सड़क पर घूमने वाले आवारा गोवंशों को तत्काल जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित कर गोवंश को कैटल कैचर के माध्यम से शिफ्ट कराया गया। जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में सड़क पर घूमने वाले आवारा गोवंशों को गोवंश आश्रय स्थल व कांजी हाउस में कैटल कैचर के माध्यम से शिफ्ट कराये जाने हेतु निर्देशित किया।
फ्लैग मार्च के दौरान उपजिलाधिकारी सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/पुलिस बल उपस्थित रहे।