सुल्तानपुर जनपद के 14 विद्यालयो का पीएमश्री योजना में चयन किया गया जाने, क्या विशेषता रहेगी पीएमश्री विद्यालय की

सुल्तानपुर। जिले के 14 स्कूलों का चयन पीएमश्री विद्यालय के रूप में हुआ है। शासन ने दूसरे चरण में चयनित पीएम श्री विद्यालय की सूची जारी की है। योजना में चयनित कुल 14 स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का विकास होगा।
पीएमश्री योजना में चयनित स्कूलों में दो प्राथमिक विद्यालय, 10 कंपोजिट विद्यालय व दो राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज शामिल हैं। शहर के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज व भदैंया के समाजवादी अभिनव विद्यालय पीएमश्री योजना में चयनित हुए हैं। वहीं लंभुआ व दूबेपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय, जयसिंहपुर ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय माधवपुर, दोस्तपुर ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय धनऊपुर, कादीपुर ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय पहाड़पुर वैश्य, करौंदीकला ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय पहाड़पुर काला, अखंडनगर ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय हरथुआ भाभनपुर, कूरेभार ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय इरैल, बल्दीराय ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय गऊहनिया, कुड़वार ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय हाजीपट्टी, धनपतगंज का कंपोजिट विद्यालय बरासिन व मोतिगरपुर ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय ढेमा का चयन पीएमश्री योजना में हुआ है, जबकि केश कुमारी जीजीआईसी का चयन पहले ही पीएम श्री याेजना के तहत हो चुका है।
बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि पीएमश्री के तहत 12 स्कूलों का चयन हुआ है। डीआईओएस रविशंकर ने बताया कि पीएमश्री योजना में दो राजकीय विद्यालय चयनित हुए हैं। इन विद्यालयों में जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया होंगी।

ये मिलेंगी सुविधाएं :
– चयनित स्कूल जिले के मॉडल स्कूल होंगे। इन्हें केंद्र से बजट मिलेगा।
– स्कूलों के भवन को अपग्रेड किया जाएगा।
– इन स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम होंगे। कंप्यूटर लैब, लेबोरेटरी व लाइब्रेरी बनेगी।
– राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इन विद्यालयों में डिस्कवरी ओरिएंटेड और लर्निंग सेंट्रिक टीचिंग मेथड लागू होगा। खेल-खेल में बच्चों को नई चीजें सीखने और खोज करने की क्षमता विकसित की जाएगी।
– पढ़ाई के साथ ही खेल को भी बढ़ावा दिया जाएगा। बच्चों में क्रिएटिविटी और आर्ट का क्षमता भी विकसित की जाएगी।
– इन स्कूलाें को ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। इनके कैंपस में जल संरक्षण से लेकर कूड़े की रिसाइकिलिंग व बिजली की बचत का ख्याल रखा जाएगा।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *