जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु नामांकन स्थल की तैयारियों का निरीक्षण कर लिया जायजा!

सुलतानपुर 28 अप्रैल/जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 38-सुलतानपुर लोकसभा क्षेत्र के लिये नामांकन कक्ष, न्यायालय कक्ष जिलाधिकारी सुलतानपुर में की गयी तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला सहित आदि उपस्थित रहे।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना व नामांकन प्रारंभ की तिथि 29.04.2024, नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 06.05.2024, नाम निर्देशन की जांच हेतु दिनांक 07.05.2024, नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 09.05.2024 को अपराह्न 3ः00 से पूर्व तक किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि नामांकन पूर्वाह्न 11ः00 से अपराह्न 3ः00 बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निग ऑफिसर द्वारा प्राप्त किए जाएंगे, दिनांक 07.05.2024 को नाम निर्देशन पत्रों की सवींक्षा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा की जाएगी, दिनांक 09.05.2024 को नाम वापसी के पश्चात चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा आवंटित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवारों के साथ आने वाले वाहन एवं काफिले को नामांकन कक्ष से 100 मीटर के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी। नामांकन कक्ष में आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवार के साथ चार अन्य व्यक्ति उम्मीदवार सहित कुल पांच व्यक्ति ही प्रवेश कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 12 सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि जमानत राशि सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु रू0 25,000/-, अनुसूचित जाति हेतु रू0 12,500/-, एक उम्मीदवार 04 सेट नामांकन दााखिल कर सकता है। उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट सभागार के बगल में स्थापित कंट्रोल रूम में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीसीटीवी फुटेज अवलोकन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वैरीकेटिंग, छाया हेतु टेन्ट, साफ-सफाई, आने जाने के लिये रूट डायवर्जन प्लान, सुरक्षा व्यवस्था आदि का प्रबन्ध कर लिया गया है। इस अवसर पर समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *