नामांकन के प्रथम दिन 38-सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये कुल 22 सेटो में नामांकन पत्र किये गये क्रय।

सुलतानपुर 29 अप्रैल/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को जनपद के 38-सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये आज जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग आफिसर कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा जनपद में निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के प्रथम दिन नामांकन कक्ष से कुल-13 प्रत्याशियों द्वारा कुल-22 सेट नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिसमें से मोस्ट बैकवर्ड क्लासेज ऑफ इण्डिया पार्टी से डॉ0 शिवशंकर इण्डियन सुत पवन कुमार द्वारा 01 सेट, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से जयप्रकाश सुत हरिराम द्वारा 01 सेट, राष्ट्रीय इंसाफ पार्टी से हरीलाल गौतम सुत स्व0 जयश्री द्वारा 01 सेट, समाजवादी पार्टी से रामभुआल निषाद सुत जगदीश निषाद द्वारा 04 सेट, बहुजन समाज पार्टी से उदयराज वर्मा सुत रामसूरत वर्मा द्वारा 04 सेट, राष्ट्रीय डेमोक्रेटिव फ्रन्ट पार्टी से शशांक कुमार मिश्रा पुत्र अशोक कुमार मिश्रा द्वारा 02 सेट, आजाद पार्टी से गिरीशलाल सुत रामलखन द्वारा 01 सेट, निर्दलीय प्रत्याशियों में बब्लू चौधरी बाल्मीकि सुत साहब लाल द्वारा 02 सेट, जयराज गौतम सुत जयश्री द्वारा 02 सेट, मो0 आसिफ सुत स्व0 मो0 शरीफ द्वारा 01 सेट, मनोज कुमार सुत रामकेवल विश्वकर्मा द्वारा 01 सेट, पूनम कोरी पत्नी स्व0 रमेश कोरी द्वारा 01 सेट, पीताम्बर निषाद सुत स्व0 महराजदीन द्वारा 01 सेट क्रय किया गया। इस प्रकार नामांकन के प्रथम दिन कुल 22 नामांकन पत्र राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा क्रय किया गया।
कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था व वैरीकेटिंग के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। मुख्य गेट पर मेटल डिडेक्टर लगाये गये हैं जहां चेकिंग के पश्चात अन्दर के लिये प्रवेश दिया जा रहा है। कलेक्ट्रेट के अन्दर नामांकन स्थल पर जाने के लिये वैरीकेटिंग सीसीटीवी कैमरा एवं बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। वैरीकेटिंग पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग आदि का क्रम जारी रहा। अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहा। कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास वेटिंग रूम व मेडिकल हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *