सुल्तानपुर मे अधिकतम वोट हासिल करने के लिए भाजपा ने बनाई खास तरह की रणनीति
लोक सभा 2024 के चुनावी अभियान को गति देने के लिए इन दिनों सुल्तानपुर जनपद मे भाजपा का बूथ सम्मेलन चल रहा है। इसी क्रम में शनिवार को इसौली में था जिसमें काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल समेत अन्य कई प्रमुख नेताओं की भागीदारी रही। वहीं रविवार को सुलतानपुर व सोमवार को सदर विधानसभा क्षेत्र में यह सम्मेलन होगा। अधिकतम वोट हासिल करने के लिए खास रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है सुलतानपुर 38 लोकसभा सीट पर पिछले दो बार से विजेता रही भाजपा इस बार जीत को शानदार बनाने के लक्ष्य पर काम कर रही। बूथों पर पड़ने वाले कुल मतों में अधिकतम वोट हासिल करने के लिए उसने व्यूह रचना की है। इसमें पन्ना प्रमुखों व शक्ति केंद्रों को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एक शक्ति केंद्र पर छह बूथ
एक बूथ पर 11 कार्यकर्ता हैं। एक पन्ने की मतदाता सूची पर एक पन्ना प्रमुख बनाया गया है। वहीं छह-सात बूथों का एक शक्ति केंद्र बनाया गया है। एक शक्ति केंद्र में पांच से छह बूथ हैं। इनके जरिए जमीनी स्तर पर काम कर वोटों को पार्टी के पाले में करने की जुगत की जा रही है। पन्ना प्रमुखों का दायित्व है कि उनके अधीन आने वाले करीब दस घरों में वे रोजाना संपर्क करें।
कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार करना है
वोटरों को पार्टी के पक्ष में करें, यदि कोई दुविधा दिख रही हो तो ऊपर के पदाधिकारियों को सूचित करें। इसी तरह युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को रोज सुबह एक घंटे बाइक से गांवों में भ्रमण कर लोगों से संपर्क करने को की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही पिछड़ी जाति, अनुसूचित व अल्पसंख्यक बस्ती में बैठकें करनी हैं। की-वोटर्स (गांव के जो प्रभावशाली लोग है जिनकी बात लोग मानते हैं) से भी संपर्क करते रहना है। विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं को भी पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार करना है।
स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम की मांग
पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी का कहना है कि इसके अलावा मंडल, ब्लाक व जिला कमेटी की ओर से बैठकों, सम्मेलनों का दौर चल रहा है, जो आठ मई तक संपन्न हो जाएगा। इसके बाद पार्टी अगले चरण के अभियान की शुरुआत करेगी। इसमें बड़े नेताओं का कार्यक्रम मांगा जाएगा। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व अन्य स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम की मांग की जाएगी।
सुल्तानपुर जिलाध्यक्ष डा.आर.ए वर्मा का कहना है कि मोदी-योगी सरकार में सबका विकास हुआ है। इससे जो जन विश्वास है, उसका लाभ इस बार जरूर मिलेगा। हम जीत के प्रति आश्वस्त हैं, जीत के अंतर को बढ़ाना है। सभी नेता व कार्यकर्ता आपने आपने क्षेत्र मे पुरे मनोयोग से लगे है मोदी -योगी के *मिशन विजय* के संकल्प को पूर्ण करने के लिया जी जान से मेहनत कर रहे है
इसी क्रम मे वार्ता के दौरान भाजपा नेत्री/समाजसेवी मनीषा पांडे ने बातया कि मोदी और योगी जी के मिशन 400 पार को पूर्ण करने के लिए हम लोग अपने क्षेत्र में जी जान से लगे है हमारा प्रयास है कि हम एक-एक वोटर तक पहुंच कर सरकार की योजनाओं और उपलब्धियां के बारे में आम जन को विस्तार बातये चुनाव का जूनून कुछ इस कदर है कि इस प्रचंड धूप और गर्मी में भी जनसंपर्क कार्यक्रम निरंतर चल रहा है सुल्तानपुर जनपद मे तीसरी बार लोक सभा की जीत दर्ज करें सुल्तानपुर जनपद के 38 लोक सभा मे कुल मतदाता -1834355
पुरुष मतदाता-954358
महिला मतदाता-879932
युवा मतदाता-852179
नये मतदाता-23699
थर्ड जेंडर-65
कुल बूथ-1991