गरीब युवा,महिलाएं और किसान “सबसे बड़ी जातियां”: सांसद मेनका

अन्याय और भ्रष्टाचार नहीं करती हूं बर्दाश्त : सांसद मेनका

*आप मुझे दे ताकत,‌ 100 गुना सूद समेत करुंगी वापस : सांसद मेनका*

*ताकतवर सांसद और विकास करने वाली पार्टी को दे वोट : मेनका*

*सांसद मेनका पाल समाज के ब्रह्मभोज में हुई शामिल*

*सांसद ने लंभुआ बार एसोसिएशन की बैठक में वोट और सपोर्ट मांगा*

*33 दिनों में किया 550 गांवों का दौरा : सांसद*

*सांसद ने लंभुआ वि.स.में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित*

सुलतानपुर।सांसद मेनका संजय गांधी ने चुनावी कैंपेन के 33 वें दिन मंगलवार को लंभुआ विधानसभा में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।सांसद श्रीमती गांधी कुड़वार वि.ख.के पिकौरा पूरेवादी गांव में भगवान दास पाल के गया जगन्नाथ धाम से लौटने के बाद आयोजित पाल समाज के विशाल ब्रह्मभोज कार्यक्रम में भी शामिल हुई।सांसद श्रीमती गांधी ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा पीएम मोदी की गारंटी हर जाति-धर्म के लिए हैं।गरीब, युवा, महिलाएं और किसान “सबसे बड़ी जातियां” हैं और उनका उत्थान हो रहा है। उन्होंने कहा मैंने बिना जाति कौम पूछे 80 हजार लोगों की मदद की है।उन्होंने कहा अगर आप ताकतवर सांसद और विकास करने वाली पार्टी चाहते हैं तो कमल पर वोट दे।श्रीमती गांधी ने नुक्कड़ सभा में कहा जहां आम सांसद सौ करोड़ रुपए संसदीय क्षेत्र में लाते हैं वही मैंने 38 सौ करोड़ रुपए का विकास काम कराया है।उन्होंने बताया एक नाई समाज का व्यक्ति आया बताया।उसने तीन साल बिजली चोरी की उसके बाद कनेक्शन ले लिया।1 साल से उसका बिल 220 रुपये महीना आ रहा है। बिजली विभाग ने उसके ऊपर पेनाल्टी लगाकर 70 हजार रुपए बिल भेज दिया। मैंने बिजली विभाग के जिम्मेदारों से बात कर उसका बिल 10 हजार रूपए करा दिया।इसी तरह आज जब मैं गाड़ी में बैठी एक आदमी आया बताया मेरी दोस्तपुर में इंडेन की गैस एजेंसी है। इंडेन वालों ने मेरे सिलेंडर का दाम 25 रुपए ज्यादा कर दिया है।जिससे मेरा सिलेंडर नहीं बिकता है मैंने इंडियन कंपनी को फोन किया। उनकी टीम आज शाम को आएगी और उसका सब ठीक हो जाएगा। मैं इस तरह के बीसों काम करती हूं।और किसी का नाम जाति और कौम नहीं पूछती। बस पूछती हूं आपकी मुसीबत क्या है।और काम हो जाता है।उन्होंने कहा आप मुझे ताकत दें मैं 100 गुना सूद समेत वापस करूंगी।मैं अन्याय और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करती हूं।उन्होंने कहा 5 सालों में मैं सभी गांव का दौरा एक दो बार कर चुकी हूं।उन्होंने बताया 33 दिनों में मैं 550 गांवों का दौरा कर चुकी हूं। नुक्कड़ सभाओं को लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा के पुत्र रि. कर्नल पंकज वर्मा ने भी संबोधित किया।उन्होंने सांसद मेनका की तमाम उपलब्धियां गिनाते हुए 25 मई को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।सांसद श्रीमती गांधी ने लंभुआ तहसील परिसर में लंभुआ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह के संयोजन में आयोजित अधिवक्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए 25 मई को कमल पर वोट व समर्थन की अपील की।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी मंगलवार को लंभुआ विधानसभा के सैतपुर सराय, रायपुर‌ पांडेपुर,सेमरी राजापुर, नरेनदापुर,करनपुर,महादेवा,बेदूपारा,दमकढ़ा,तातो मुरैनी, मलाक दोष पट्टी एवं शहर के विवेकनगर चौराहे समेत डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभा में शामिल हुई।इस मौके पर वि.स. संयोजक अयोध्या प्रसाद वर्मा, सह संयोजक शिवाकांत मिश्रा,ब्लाक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, भाजपा नेता एलके दुबे, पाल समाज के जिलाध्यक्ष तेरस पाल,‌ नन्दलाल पाल प्रधान, रमेश दूबे प्रधान संघ अध्यक्ष, रवींद्र त्रिपाठी, संजय सरोज, प्रवीन सिंह, गोविंद तिवारी टाडा,कैलाश द्विवेदी प्रधान संघ अध्यक्ष, पूर्व सीओ दिनेश सिंह, संजय सिंह बबलू, निर्भय सिंह, राम उजागिर शुक्ला,संजीव पांडे,सतीश वर्मा,शत्रुघ्न सिंह,आनन्द मिश्रा प्रधान, विजय सिंह पूर्व प्रधान,राम कृपाल वर्मा, धुरिया समाज के अध्यक्ष बाबूलाल धुरिया,भोला निषाद, नवल किशोर मिश्रा, सुशील सिंह प्रधान,जय शंकर तिवारी, पूर्व प्रमुख प्रमोद सिंह,राज कुमार अग्रहरि,संजय निषाद, सत्यप्रकाश बरनवाल युवा मोर्चा अध्यक्ष,पवन निषाद, शैलेन्द्र झा, रामेंद्र प्रताप सिंह सौरभ सिंह,महेंद्र सिंह, आकाश सिंह, बहाऊ पाल,शैलेन्द्र पाल,मो. हुसैन ,फूल चन्द्र सरोज, रामजीत पाल,अशोक मिश्रा प्रधान, फूलचंद सरोज,गीता गुप्ता, लीलावती, गौरव सिंह, शब्बीर अली प्रधान, जलील प्रधान ,संजय मिश्रा प्रधान, कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव, सभापति यादव, महावीर गुप्ता, रोहित मिश्रा प्रधान, राज बहादुर पाल, राजेश पाल,गौरव सिंह काका, पिन्टू सिंह,बन्टी सिंह पूर्व प्रधान,प्रसून पाण्डे प्रधान, अशोक त्रिपाठी (माले) प्रधान, प्रभुनाथ मौर्या,राम दौर मौर्या,रमेश मौर्या, गोविंद धर द्विवेदी, संदीप सिंह,अनुराग सिंह,हशीर खान, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, मो.सईद खां प्रधान,मनोज जायसवाल,पप्पू ख़ान, झुरहू गौतम, तौहीद खान, प्रदोष चौरसिया, नीरव सिंह, अभिनव सिंह, मनोज कसौधन, आकाश जायसवाल, शिवमूर्ति पांडे, इन्द्रदेव मिश्रा, सभासद विजय जायसवाल,कृष्णा सिंह,सनी मिश्रा आदि मौजूद रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *