जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा कार्यक्रम, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस व स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के भव्य आयोजन हेतु बैठक हुई आयोजित।

सुलतानपुर 12 अगस्त/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में हर घर तिरंगा अभियान-2024 दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2024 तक आयोजित किये जाने हेतु तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (14 अगस्त, 2024), तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, तिरंगा सेल्फी प्वाइंट, सभी सरकारी भवनों को एलईडी लाइट से सजाने आदि आयोजनों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। उक्त बैठक में समस्त जनपद स्तरीय, तहसील व ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी महोदया द्वारा शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में सभी स्तरों पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु कार्यक्रम तैयार करने तथा उसे अपनी देखरेख में कराने हेतु सभी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उ0प्र0 शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार जनपद में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा शासन से प्राप्त होने पर ससमय अवगत करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु समस्त विभाग एकीकृत प्रयास करते हुए पूर्ण मनोयोग के साथ कार्यक्रम को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप तिरंगा झण्डा फहराया जाय। सभी अधिकारी मानक का ध्यान जरूर रखें। उन्होंने कहा कि सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/शहीद स्थलों की साफ-सफाई अवश्य करा ली जाय।
मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा अवगत कराया गया कि “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम योजनान्तर्गत जनपद के प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जाग्रत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना। दिनांक 13 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2024 के मध्य “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किया जाये। ग्राम पंचायत स्तर सम्बन्धित विभाग द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधान को शत-प्रतिशत घरों, कार्यालयों शैक्षणिक संस्थानों, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित सर्वाजनिक प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से झण्डा फहराये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त(स्वतंत्रता दिवस) को ध्वजारोहण से पूर्व नगर में स्थित महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण व अन्य कार्यक्रम किये जायेंगे। तत्पश्चात वीर नारियों का सम्मान, वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सभी तहसीलों, विकास खण्डों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी, समस्त एसडीएम, जिला विकासा अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शिवम शुक्ला, डीएफओ अमित सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, युवा कल्याण अधिकारी मयंक आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *