धान की फसल में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग से कम लागत मे अधिक उत्पादन ले सकते है किसान : जिला कृषि अधिकारी

सुल्तानपुर जनपद में यूरिया पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध

खरीफ 2025 में मुख्यतयः धान की फसलों में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग का कार्य किसान भाइयों द्वारा अधिकाशतय कर लिया गया है। धान फसलों की अंतिम अवस्था में सुरक्षा के लिए संतुलित खाद, सही-सही समय पर सिंचाई, खरपतवारों से खेत को मुक्त रखना, और सही कीटनाशकों का छिड़काव करना महत्त्वपूर्ण है. इस चरण में अर्थात सितम्बर माह में यूरिया के प्रयोग से बचें क्योंकि इससे भूरा फुदका रोग लग सकता है. जो कि पौधों का रस चूसकर उन्हें सुखा देता है। फसल की लगातार निगरानी करें और आवश्यकतानुसार जैविक व रासायनिक दवाइयों का प्रयोग करें, खासकर पता लपेट और तना छेदक जैसें कीटों के बचाव के लिए खेतों से खरपतवारों को हटा दें और मेडों की सफाई करें, क्योंकि ये कीटों और रोगों के छिपनें का स्थान बनते हैं। जनपद में यूरिया के आवंटित लक्ष्य 42519 मी०टन के सापेक्ष सहकारिता निजी क्षेत्र में कुल 48181 मी०टन यूरिया प्राप्त हो चुकी है जो लक्ष्य का 113 प्रतिशत है। जनपद में अद्य दिनांक तक लगभग 5000 मी०टन यूरिया कृषकों में वितरण हेतु उपलब्ध है। किसान भाइयों से अनुरोध है कि मृदा परीक्षण कराकर उसके अनुसार ही खेतों में रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करें वर्तमान में खेतों में नाइट्रोजन की पर्याप्त उपलब्धता है फिर भी किसान भाई अन्धाधुन्ध यूरिया का प्रयोग करनें से मृदा उर्वरता शक्ति एवं जल धारण क्षमता में कमी आ रही है, साथ ही सूक्ष्म पोषक तत्वों का संतुलन भी विगड़ रहा है जिससे फसलों की उपज में कमी आना स्वाभाविक है। किसान भाइयों से अनुरोध है कि जनपद में यूरिया पर्याप्त है इसकी कमी को लेकर अनावश्यक अफवाहों से बचें तथा भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें, यूरिया के लिये अनावश्यक समितियों पर भीड न बढायें तथा यूरिया को रबी की फसलों हेतु डम्प करने से बचे। भविष्य में जनपद में यूरिया की आवक निरन्तर बनी रहेगी। जनपद के राजस्व विभाग, कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है, जहाँ भी कहीं ओवररेटिंग अथवा कालाबाजारी की समस्या प्राप्त हो रही है सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। कृभको कंपनी की रैक लगी है जहों से सहकारी समितियों पर यूरिया का प्रेषण किया जा रहा है।
उर्वरक की उक्त समस्या के समाधान हेतु किसान भाइयों के लिये हेल्पलाइन नम्बर 9473702495 एवं 6388975658 पूर्व से जारी है अतः उक्त नम्बरों पर भी प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक अपनी शिकायत दर्ज कराकर तत्काल समाधान प्राप्त कर सकते हैं। जहां भी किसानो द्वारा समस्या से अवगत कराया जा रहा है, वहाँ तत्काल समस्या का समाधान कराया जा रहा है।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

सुलतानपुर 23 अगस्त/वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत बैंक ऑफ़ बड़ौदा सुलतानपुर व वाराणसी कार्यालय द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय तक पहुंच बनाने हेतु जन सुरक्षा संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार श्री एम. नागराजू द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. देबदत्त चांद, महाप्रबंधक विमल कुमार नेगी, अंचल प्रमुख शैलेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, प्रशिक्षु आईएएस रिदम आनन्द सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं बैंक ऑफ बड़ौदा समूह के अधिकारी/कर्मचारीगण, स्वयं सहायता समूह के सदस्य आदि मौजूद रहे।  
          मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मुख्य अतिथि सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार का पुष्पगुच्छ व ओ.डी.ओ.पी. उत्पाद मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। पल्लवी नाट्य संस्थान के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
         तत्पश्चात कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि वित्त मंत्रालय के सचिव एम. नागराजू ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वित्तीय समावेशन योजनाओं पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई और एपीवाई, पीएमजेडीवाई, खाता खोलने, नामांकन के महत्व, पुनः-केवाईसी और डिजिटल धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए सुरक्षित बैंकिंग प्रथाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेवाओं तक निर्बाध पहुंच और धोखाधड़ी की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि जनधन खातों के अन्तर्गत बहुत बड़ी संख्या में अभी तक लोगों द्वारा ईकेवाईसी व नॉमिनी आदि का अंकन नहीं किया गया है। कार्यशाला के माध्यम से वित्तीय समावेशन का  जनजागरूकता  अभियान चलाकर आम जनमानस तक बैंकिंग सेवाओं की पहंुच बढ़ाना है तथा लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
        वित्त सचिव महोदय ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से अब तक देश की 60 प्रतिशत ग्राम पंचायतों को कवर कर लिया गया है, अब तक 21 लाख  लोगों का प्रधानमंत्री जनधन खाता खुल चुका है, 23 लाख लोग पीएम जीवन सुरक्षा योजना, 40 लाख लोग प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं 8.5 लाख लोग अटल पेंशन योजना का लाभ ले रहे है।
        मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बैंकों के माध्यम से लोगों तक उपलब्ध कराया जाता है। यहां उपस्थित सभी बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा बैंकिंग सम्बन्धी समस्त सुविधाएं निचले स्तर तक लोगों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय।
        वित्तीय समावेशन कार्यशाला में बड़ी संख्या में समूह की महिलाओं व् बी.सी. सखियों ने भागीदारी की, मुख्य अतिथि महोदय द्वारा पात्र लाभार्थियों- सीमा देवी को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, किरन देवी, मुफीद अहमद, दीपक कुमार, अजीत कुमार मिश्रा को पीएमजेजेबीवाई योजनान्तर्गत 2-2 लाख रुपये का चेक वितरित किया गया। इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह- प्रधान महिला जय बजरंगबली, शिव शक्ति, मॉ काली प्रेरणा को 6-6 लाख रुपए का चेक वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *