नीली क्रांति मिशन योजना के आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2021 होगी
मिशन विजय न्यूज अम्बेडकरनगर
वित्तीय वर्ष 2019 – 20 में नीली क्रांति योजना वरदान साबित हुई है। जिला में मछली पकड़ने व मछली पालन व्यवसाय से जुड़े हजारों लोगों को आजीविका के बेहतर अवसर प्रदान कर उनके आर्थिक विकास के लिए मत्स्य पालन विभाग प्रयास कर रहा है।योजना के तहत मछली पालन हेतु तालाब निर्माण एवं अन्य कार्य पर सब्सिडी योजना अंतर्गत सामान्य, पिछडा वर्ग व अनुसूचित जाति के आवेदकों को अलग-अलग सब्सिडी दी जा रही है। जिसमें सामान्य, पिछड़ा वर्ग के लिए 40 प्रतिशत व अनुसूचित जनजाति के लिए 60 प्रतिशत की सब्सिडी निर्धारित की गई है। लाभार्थी को अनुदान की धनराशि दो या तीन किस्तों में दी जाएगी। जो कि लाभार्थी के खाते में सीधे-सीधे पहुंचेगी। योजना के तहत पात्र व्यक्ति को आइस बॉक्स युक्त बाइक और साइकिल खरीदने के लिए भी अनुदान मिलेगा।
योजना के लिए इच्छुक का आवेदनकर्ता पूर्ण परियोजना प्रस्ताव सहित ऑनलाइन आवेदन किसी भी जनसेवा केंद्र से कर सकते हैं। योजना के लिए पोर्टल पर उपलब्ध मत्स्य समृद्धि फॉर्म ऑनलाइन भरने के साथ अपना फोटो, आधार कार्ड निर्धारित प्रारूप पर 100 रुपये के स्टांप पर नोटरी प्रमाण पत्र, बैंक से यदि लोन लेना चाहते हैं तो बैंक का अग्रिम स्वीकृति पत्र व भूमि संबंधित अभिलेख अपलोड करने होंगे। आवेदनकर्ता के पास दो हेक्टेयर निजी भूमि का होना अनिवार्य है। इसके लिए अंंतिम तिथि 28जनवरी 2021 निर्धारित की गई है। अन्य शर्तें भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार रहेगा। लाभार्थियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। यह जानकारी जनपदीय मत्स्य अधिकारी द्वारा दी गई। आय बढ़ाने की जरूरत को देखते हुए सरकार द्वारा पशुपालन एवं मछली पालन की योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है।