पुलिस विभाग बलरामपुर की जांबाज सब इंस्पेक्टर लेडी सिंघम नीलोफर बानो की सक्रियता से अराजक तत्व मनचले गुन्डो, शरारती तत्वों में अब मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर थाना कोतवाली देहात में तैनात एंटी रोमियो जांबाज लेडी सिंघम सब इंस्पेक्टर नीलोफर बानो जिले के कर्मठ एवं न्याय प्रिय पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए बलरामपुर देहात क्षेत्र में मनचले गुंडों शरारती तत्व पर प्रत्येक कार्य दिवस में 24 घंटे अपनी पैनी नजर बनाए हुए बेहतर कानून व्यवस्था जन सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को बहाल रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं इसके अलावा अप्पर पुलिस अधीक्षक पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात सभी के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए विभागीय दायित्वों के निर्वहन में काफी हद तक मुस्तैद देखी जा रही हैं। स्थिति का आलम यह है कि बलरामपुर में जांबाज सब इंस्पेक्टर लेडी सिंघम के दहाड़ से शरारती तत्वों के दांतों में अब पसीना छूटने लगा है वही सार्वजनिक स्थलों पर नव युवतियों महिलाओं छात्राओं से आए दिन फब्ती कसने की मंशा रखने वाले तत्व जांबाज सब इंस्पेक्टर लेडी सिंघम को देखकर अपना स्थान छोड़ देते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में महिला थाना प्रभारी रही सब इंस्पेक्टर नीलोफर बानो की सक्रियता एवं अपराधिक तत्वों के प्रति की गई वैधानिक कार्रवाई वर्तमान समय में सुविख्यात है महिलाओं की सुरक्षा के प्रति हमेशा संवेदनशील सतर्क रहने वाली जांबाज सब इंस्पेक्टर लेडी सिंघम के अपराध निरोधक कार्यों की चर्चा पूर्वांचल के बलिया एवं अन्य क्षेत्रों में बदस्तूर जारी है बलरामपुर के जागरूक बुद्धिजीवी महिलाओं का कहना है कि जब से इस जनपद में जांबाज सब इंस्पेक्टर लेडी सिंघम नीलोफर बानो की तैनाती पुलिस प्रशासन की ओर से की गई है तब से महिलाओं की सुरक्षा शांति व्यवस्था बेहतर ढंग से बनी हुई है शरारती तत्वों के दांतों में पसीना छूटने लगा है सार्वजनिक स्थानों पर शराफत की चादर ओढ़ कर मंडराने वाले मनचले गुंडे एंटी रोमियो सब इंस्पेक्टर लेडी सिंघम को देखते ही स्थान छोड़कर भाग निकलते हैं महिलाओं के सुरक्षा के प्रति गंभीर अतिसंवेदनशील एवं सतर्क दृष्टि रखने वाली जांबाज सब इंस्पेक्टर लेडी सिंघम सर्वप्रथम उच्च अधिकारियों के आदेशों का कड़ाई से अनुपालन एवं विभागीय दायित्वों के निर्वहन पर विशेष ध्यान देने में सदैव अग्रणी भूमिका निभा रही हैं लेकिन इस जनपद के महिलाओं का दुर्भाग्य कहा जाए या फिर विभागीय नीति बलरामपुर जिले में इस जांबाज लेडी सिंघम सब इंस्पेक्टर को पुलिस थाने का प्रभारी निरीक्षक पद का दायित्व निश्चित रूप से दिया जाना चाहिए ताकि उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद की तरह बलरामपुर जिले में भी पुलिस विभाग के कर्मठ जांबाज सब इंस्पेक्टर अपने बेहतर कार्यशैली के बदौलत गैर कानूनी कार्य करने वाले अराजक तत्वों दहशतगर्दी करने वाले तत्व मनचले गुंडों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन के मनसा अनुरूप समुचित कार्रवाई सुनिश्चित कर सके लेकिन अभी तक जांबाज लेडी सिंघम सब इंस्पेक्टर को संकुचित क्षेत्र से बाहर निकालने का अवसर पुलिस विभाग द्वारा फिलहाल नहीं दिया जा सका है और एंटी रोमियो सब इंस्पेक्टर थाना कोतवाली देहात में तैनाती दी गई है जहां पर लेडी सिंघम जांबाज सब इंस्पेक्टर के द्वारा विभागीय दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी एवं सत्य निष्ठा के साथ की जा रही है। बलरामपुर जिले की प्रबुद्ध महिलाओं ने जिला अधिकारी बलरामपुर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री से जांबाज लेडी सिंघम सब इंस्पेक्टर को उनकी बेहतर कार्यशैली केमद्देनज़र संकुचित एंटी रोमियो क्षेत्र से पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक बनाए जाने की जोरदार मांग की

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *