जनपद अयोध्या अंतर्गत थाना कुमारगंज क्षेत्र मे
अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एंव आपराधियों तथा अवैध मादक पदार्थ व शराब निष्कर्षण के रोकथाम के विरुद्ध श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एंव क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 सन्तोष कुमार मौर्य प्रभारी चौकी न0दे0कृ0वि0 द्वारा आज दिनांक 08.08.2021 को अभियुक्त देवेन्द्रनाथ पुत्र स्वामी नाथ पाण्डेय निग्राम परसीतारा थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर को 1100 ग्राम अवैध गांजा के साथ पिठला मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय अयोध्या के समक्ष भेजा गया ।
*विवरण मुकदमा* – मु0अ0 सं0 241/2021 धारा 8/20 NDPS ACT
*गिरफ्तार अभियुक्त* – देवेन्द्रनाथ पुत्र स्वामी नाथ पाण्डेय नि0ग्राम परसीतारा थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर उम्र 50 वर्ष
*बरामद माल का विवरण-* 1100 ग्राम अवैध गाँजा
*गिरफ्तारकर्ता टीम-*
1.उ0नि0 श्री संतोष कुमार मौर्या प्रभारी चौकी न0दे0कृ0वि0 थाना कुमारगंज अयोध्या
2.का0 का0 मनोज यादव थाना कुमारगंज अयोध्या
3. का0 अभिमन्यु सिंह थाना कुमारगंज अयोध्या