स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी कैबिनेट से इस्तीफा दिया

2017 में बसपा छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के औपचारिक ऐलान के साथ ही यहां बड़ा सियासी उलटफेर हो गया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. ओबीसी के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनके साथ तस्वीर भी ट्वीट कर दी है. जिससे स्वामी प्रसाद मौर्य के भविष्य का रास्ता भी स्पष्ट हो गया है.

इतना ही नहीं, स्वामी प्रसाद के साथ-साथ मंत्री दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी के भी बीजेपी को अलविदा कह कर सपा में शामिल होने की अटकलें हैं. साथ ही स्वामी समर्थक कुछ विधायक भी बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं. बीजेपी नेतृत्व में इसे लेकर चिंता बढ़ गई है.

सूबे के सियासी गलियारों में कई दिनों से अटकलें तेज थी कि स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी को छोड़ अखिलेश की साइकिल पर सवार हो सकते हैं. ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को राज्यपाल को पत्र लिखकर मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगारों, नौजवानों, एवं छोटे लघु और मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षा के चलते मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं.
स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी छोड़ने से पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. ऐसे में सवाल उठता है कि स्वामी प्रसाद मोर्य ने आखिर बीजेपी को क्यों छोड़ा

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *