यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर लेटेस्ट अपडेट,जानें कब होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव के चुनावी दंगल की रणभेरी बज चुकी है।यूपी में ये चुनावी दंगल 7 चरणों में होगा।पहले चरण का दंगल 10 फरवरी से शुरू होकर सातवें और अंतिम चरण 7 मार्च तक होगा। दंगल का परिणाम 10 मार्च को आएगा।
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के एक बयान के मुताबिक चुनावी दंगल के बाद बोर्ड परीक्षा होंगी।ऐसे में अब कभी भी बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो सकती है।

*बोर्ड परीक्षा की तारीखों की जल्द हो सकती है घोषणा*

चुनावी दंगल से पहले यूपी में प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होना है,लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के कारण एक बार फिर इन परीक्षाओं पर संकट के काले बादल मंडराने लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक यूपी में फरवरी में प्री बोर्ड एग्जाम आयोजित कराए जा सकते हैं, वहीं विधानसभा के चुनावी दंगल के बाद बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा होगी,लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच परीक्षा की तारीख को लेकर अभी कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है।
कोरोना के कारण बंद हैं स्कूल* कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों को 16 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।इससे पहले स्कूलों को 16 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया था। कोरोना और ओमिक्राॅन के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है।
*51 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा*
आपको बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 51 लाख से अधिक छात्र है। बोर्ड के अनुसार, कुल 51, 74,583 छात्रों ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, जिसमें कक्षा 10 के लिए 27,83,742 और कक्षा 12 के लिए 23,91,841 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। फिलहाल परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बोर्ड की वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *