मिशन विजय न्यूज जौनपुर धनंजय सिंह और शैलेंद्र यादव ललई पर आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज
जौनपुर। जनपद में विधानसभा चुनाव सात मार्च को होगा। सभी दलों के प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में दिन-रात एक कर दिए हैं। वह आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन कर रहे हैं। इनके खिलाफ उड़न दस्ता की टीम मुकदमा दर्ज करा रही है। सोमवार को मल्हनी विधानसभा सीट से जेडीयू के प्रत्याशी धनंजय सिंह और शाहगंज से सपा के प्रत्याशी शैलेंद्र यादव ललई पर अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार मौर्य क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। सिकरारा थाना क्षेत्र के शेरवा मार्ग और गुदरीगंज मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर 34 जगह पोस्टर और बैनर बिना निर्वाचन अधिकारी के लगाए थे, जो आदर्श आचार संहिता उल्लंघन है। मल्हनी विधानसभा के रिटर्निगिं आफिसर हिमांशु नागपाल ने बताया कि जेडीयू प्रत्याशी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा सिकरारा थाने में दर्ज कराया गया है। वहीं, शाहगंज में सोमवार को नगर में जुलूस निकालने पर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने सपा प्रत्याशी शैलेंद्र यादव ललई समेत दो सौ अज्ञात समर्थकों और 40 बाइक पर कोविड नियमों के उल्लंघन और आदर्श चुनाव आचार संहिता का केस दर्ज किया। उन्होंने बताया कि सोमवार को नगर के आजमगढ़ रोड स्थित भादी चुंगी तिराहे से सपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पैदल यात्रा निकाले थे। जो जेसीज चौक, मेन रोड होते हुए एराकियाना मोहल्ले में पहुंचकर समाप्त हुई थी। प्रत्याशी के पैदल रोड शो में भारी भीड़ रही। रोड शो बिना अनुमति के निकालने पर मु़कदमे की कार्रवाई की गई है।