अच्छा स्वास्थ्य व अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान हैं। एडी बेसिक

रंगारंग कार्यक्रम के साथ दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का एडी बेसिक अयोध्या मण्डल ने किया समापन

बच्चों ने जमकर कड़ी मेहनत कर किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

एडी बेसिक ने बच्चों को तरासने वाले शिक्षकों, अभिभावकों की तारीफ

विकास क्षेत्र भदैया को मिली आल ओवर चैंपियन ट्रॉफी

उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में अनुपम यादव लम्भुआ व बालिका वर्ग में प्रियंका जयसिंहपुर रहे चैम्पियन

प्राथमिक विद्यालय स्तर बालक फरहान जयसिंहपुर वर्ग में व बालिका वर्ग में स्वीकृति यादव करौंदी कला रहे चैम्पियन
भदैया 225 अंक धनपतगंज 162 अंक व जयसिंहपुर 82 अंक प्राप्त किया।

एम जी एस ग्राउंड पर आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता

सुल्तानपुर। परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी अब पढ़ाई के साथ खेल में भी निपुण होंगे।  आदरणीय प्रधानमंत्री  जी व मुख्यमंत्री जी के खेलो इंडिया-फिट इंडिया अभियान को जिले के परिषदीय विद्यालयों में गति प्रदान की जा रही है। यह बातें कौस्तुभ कुमार सिंह ए डी बेसिक अयोध्या मण्डल अयोध्या ने खेल की महत्ता को रेखांकित करते हुए कही उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने देश के नवयुवकों को कहा था-“मेरे नवयुवक मित्रों। बलवान बनों। तुमको मेरी यह सलाह है। गीता को पढ़ने के साथ ही साथ युवकों को खेल भी  खेलना चाहिए।” इस कथन से स्पष्ट है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास संभव है और शरीर को स्वस्थ तथा मजबूत बनाने के लिए खेल अनिवार्य है।  ‘अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान हैं।’ साथ ही उन्होंने बताया कि आज हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य की चिंता है। वह चाहता है कि स्वस्थ रहकर जीवन बिताएं और बीमारियां दूर भगाएं स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम, योग पीटी प्राणायाम, संतुलित पोषक-आहार आदि तो महत्वपूर्ण घटक हैं ही, इसके अलावा खेल भी बहुत महत्वपूर्ण है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ ही साथ खेल में भी बच्चों को रुचि रखते हुए शिक्षकों को बच्चों को तराशना चाहिए आज इस खेल प्रतिस्पर्धा में कोई अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीता दूसरे नंबर पर रहने वाले का प्रदर्शन कमजोर रहा आगे चलकर और मेहनत करेंगे तो आप भी प्रथम स्थान निश्चित रूप से प्राप्त करेंगे नन्हे मुन्ने बच्चों ने जो खेल प्रतिभा दिखाई उसे देख कर मैं बहुत ही खुश हूं और आशा करता हूं कि हम सबके बच्चे मण्डल व स्टेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय, विकास क्षेत्र जनपद व मण्डल का नाम रोशन करेंगे। सदस्य उच्च शिक्षा आयोग विनोद सिंह व वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा अमित मोहन मिश्रा ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करते हुए आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र यादव डी आई ओ एस जटाशंकर यादव ने बच्चों को पुरस्कृत किया था बच्चों को पुरस्कृत करते हुए सी डी ओ ने कहा कि बच्चों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है हम चाहते हैं कि प्रत्येक विद्यालय में शिक्षक बच्चों की प्रतिभाओं को देखते हुए उन्हें आगे लाएं द्वितीय दिवस प्रातः कालीन सत्र में बी एस ए ने एम एल सी शैलेन्द्र प्रताप सिंह को प्रतीक चिन्ह अंगवस्त्र माल्यार्पण भेंटकर सम्मानित किया एम एल सी ने बच्चों को पुरस्कृत किया उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन  बेसिक विद्यालयों की गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ ही साथ खेलकूद पर ध्यान केंद्रित किया है उसी के अंतर्गत स्पोर्ट्स ग्रांट विद्यालयों में भेजु जा रही है आप सभी बच्चों की प्रतिभा को निखारे और उन्हें एक प्लेट फार्म दें जिससे वो अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें खेलकूद प्रतियोगिता में
जूनियर बालक संवर्ग
जूनियर संवर्ग 100 मी बालक में बल्दीराय के अरमान को प्रथम,पीपी कमैचा के किशन साहू को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ ।जूनियर बालक 200 मी प्रतियोगिता में लंभुआ के अनुपम यादव प्रथम,पीयूष यादव धनपतगंज के द्वितीय स्थान प्राप्त किया जूनियर बालक 400 मीटर में शिवम कूरेभार प्रथम स्थान भदैया के मोहम्मद अनस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।। दौड़ 600 मीटर जूनियर बालक में साहिल भदैया को प्रथम स्थान और दुबेपुर  के रवि प्रजापति को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ 
बालक वर्ग जूनियर के गोला फेक एवं चक्का फेक में कूरेभार  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, पीपी कमैचा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।। जूनियर बालक कबड्डी में प्रथम एवं दोस्तपुर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस में दुबेपुर प्रथम,भदैया को द्वितीय तथा जयसिंहपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।।
ताइक्वांडो में भदैया को प्रथम एवं धनपतगंज को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।
जूनियर बालिका संवर्ग
100 मी दौड़ मे pp कमैचा की आंचल का प्रथम स्थान, लंभुआ की हिना को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।। 200 मी बालिका दौड़ में Pp कमैचा की आंचल को प्रथम एवं बल्दीराय की साधना को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।। 400 मी बालिका दौड़ में कुड़वार की अनुश्री मिश्रा प्रथम पी कमैचा की एलिना बानो को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।। 600 मी  बालिका दौड़ में कुड़वार की अनुश्री मिश्रा प्रथम एवं जयसिंहपुर की प्रियंका को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।। गोला फेक में जयसिंहपुर की प्रियंका तथा लंभुआ की प्रियंका दूसरे स्थान पर रही । चक्का फेक बालिका वर्ग में खुशबू यादव कुड़वार की प्रथम तथा जयसिंहपुर की प्रियंका दूसरे स्थान पर रही ।।जिमनास्टिक में भदैया को प्रथम तथा जयसिंहपुर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।। जूडो और कुश्ती के विभिन्न संवर्ग में धनपतगंज को प्रथम तथा भदैया को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।। बालिका संवर्ग की अंताक्षरी में भदैया को प्रथम, जयसिंहपुर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ताइक्वांडो में भदैया प्रथम एवं धनपतगंज को द्वितीय स्थान प्राप्त किया।। समूह गान बालिका में  मोतिगरपुर का प्रथम और भदैया को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।। एकांकी में दोस्तपुर प्रथम,मोतिगरपुर द्वितीय  भदैया तृतीय स्थान  प्राप्त किया
लोकगीत में कूरेभार ने प्रथम,भदैया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।। पी टी विशेष प्रदर्शन में  कूरेभार ने प्रथम जयसिंहपुर में द्वितीय दोस्तपुर  ने स्थान प्राप्त किया।। योगा बालिका वर्ग में बल्दीरा प्रथम कुड़वार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।। खेल प्रतियोगिता में समस्त बी ई ओ व शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ ही साथ प्रमेंद्र विक्रम सिंह मालती सिंह राहुल तिवारी श्रद्धा सिंह अनुपम शुक्ल आशुतोष मुनेंद्र मिश्रा अकबाल खां के के सिंह कलहूपाल अनिल यादव मनोज मौर्य पंकज सिंह ओ पी कनौजिया बृजेश सिंह सारिका

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *