12 से 14 साल के बच्चों को 16 मार्च से लगेगा कोरोना टीका, प्रीकॉशन डोज भी शुरू होंगे
कोरोना महामारी के खिलाफ दुनिया की सबसे सफल लड़ाई भारत में लड़ी गई. देश कोरोना की तीसरी लहर को मात दे पाया, तो इसके पीछे सबसे बड़ा कारण रहा टीकाकरण. ताजा खबर यह है कि अब 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण भी शुरू हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों को टीका लगेगा. वहीं 60 से अधिक आयुवर्ग के बुजुर्गों के लिए प्रीकॉशन डोज भी इसी तारीख से शुरू हो जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है. साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रीकॉशन डोज लगवा पाएँगे. मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएं.