वाराणसी योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम बनने के बाद शनिवार को वाराणसी आए तो पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में छवि सुधारने का स्पष्ट संदेश दिया

वाराणसी योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम बनने के बाद शनिवार को वाराणसी आए तो पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में छवि सुधारने का स्पष्ट संदेश दिया . उन्होंने कहा कि जनता की सुनें , समस्याएं निस्तारित करें . थानों में दलालों के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए . पूरी तरह से इन्हें बेदखल करें . जनता से मित्रवत संबंध बनाएं . संवाद रखें . हर हाल में जनता की जय – जय होनी चाहिए .

तत्काल मौके पर पहुंचें

सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे . उन्होंने कहा कि नगर निगम , तहसील , विकासखंड पर तैनात सभी अधिकारी अपने व्यवहार में सुधार लाएं . प्राय : यह देखने को मिल रहा है कि घटना के बाद समय से अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच रहे हैं . इससे शासन एवं प्रशासन की छवि धूमिल होती है . अधिकारी सूचना पर तत्काल पहुंचे और सही जानकारी मीडिया को दें और सार्वजनिक करें .

शहर में पेट्रोलिंग बढ़ाएं

पुलिस भीड़ वाले स्थानों पर पेट्रोङ्क्षलग बढ़ाएं . मिशन शक्ति कार्यक्रम को सिर्फ एंटी रोमियो तक ही सीमित न रखें बल्कि इसे व्यापक बनाएं . आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण कराएं . मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार एवं अपराध के प्रति जीरो टालरेंस की नीति पर सरकार कायम है और उसी पर आगे बढऩा है .

श्रद्धालुओं का रखें ख्याल

काशी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है . प्रधानमंत्री के विजन के तहत काशी को सजाएं संवारे . इसमें किसी भी स्तर पर चूक नहीं होनी चाहिए . श्री काशी विश्वनाथ धाम पर दुनिया की नजर है . सुरक्षा व भक्तों के लिए दर्शन – पूजन की व्यवस्था सर्वोत्तम होनी चाहिए . मुख्यमंत्री ने स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम को गंभीरता से संचालित करने का निर्देश दिया . कहा कि गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों को किसी भी स्तर पर परेशानी नहीं होनी चाहिए . बोरा आदि का मुकम्मल इंतजाम करा लें . बैठक के दौरान प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद , कमिश्नर दीपक अग्रवाल , जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा , एडीजी , पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश , नगर आयु 1 त प्रणय ङ्क्षसह सहित सभी विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे .

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *