सुल्तानपुर भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह द्वारा सामूहिक होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा, लंभुआ प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह,दूबेपुर प्रमुख प्रतिनिधि डिम्पल सिंह,महामंत्री विजय त्रिपाठी समेत दर्जनों वरिष्ठ भाजपा नेता हुये शामिल।
*होली मिलन समारोह में नेताओं, कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ो लोग हुये शामिल*
*संबोधित करते समय लंभुआ से लगाव पर भावुक हुये विनोद सिंह नहीं रोक सके अपने अश्रु*
*लंभुआ के दियरा रोड स्थित मिथिला पैलेस पर हुआ समारोह का आयोजन*
दरअसल सुलतानपुर भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह द्वारा आयोजित इस सामूहिक होली मिलन समारोह में सबसे पहले विनोद सिंह ने वहां मौजूद नेताओं कार्यकर्ताओं को हिंदी नूतन वर्ष, नवरात्रि और होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्देश पर उन्हें सुलतानपुर विधानसभा से चुनाव लड़ाया गया जिसमें वे विजयी हुये। विनोद सिंह ने साफ कहा कि इसके बाद भी लम्भुआ से उनका नाता,प्यार और लगाव पहले जैसा ही है और आगे भी रहेगा।लोगों को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री विनोद सिंह एकाएक भावुक हो उठे और उनकी आंखों से आसुओं की धार बह निकली। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पानी पिलाया लेकिन लंभुआ और वहां के लोगों के प्रति प्रेम उमड़ता रहा। भावुक हुये विनोद सिंह ने किसी तरह संभलने के बाद अपनी बातें रखीं । उन्होंने कहा कि चुनाव में भागमभाग के लंभुआ वासियों से मुलाकात नही हो पाई। इसीलिये उनके द्वारा मिथिला पैलेस में इस सामूहिक होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ताकि लोगों से रूबरू हुआ जा सके। वहीं कार्यक्रम से निकलने के दौरान भी विनोद सिंह अपनी भावुकता छिपा नही सके। इस कार्यक्रम मे लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा, लंभुआ ब्लाक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, दूबेपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डिम्पल सिंह,महामंत्री विजय त्रिपाठी समेत तमाम भाजपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।