यदि गांवों में शौचालय खराब है तो बनवाने के लिए आर्थिक मदद चाहिए तो पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करें
नए शौचालय के लिए sbm.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जबकि शौचालय की मरम्मत के लिए panchayatiraj.up.nic.in के माध्यम से व्यक्गित शौचालय की मांग के लिए आवेदन लिंक पर जाकर रेट्रोफिट विकल्प पर आवेदन करना होगा। इसका पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में जाएगा।
गांवों में शौचालय खराब है, बनवाने के लिए आर्थिक मदद चाहिए तो पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करें
गांवों में शौचालयों की मरम्मत के लिए भी सरकारी धनराशि मिलेगी। पंचायतीराज विभाग के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना होगा।
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। गांवों में शौचालय खराब हो गया है और उसे बनवाने के लिए आर्थिक मदद चाहिए तो सरकार आपकी मदद करेगी। यानी शौचालय के मरम्मतीकरण के लिए भी अब धनराशि मिलेगी। इसके लिए पंचायतीराज विभाग के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना होगा। विकास खंड से शौचालय की स्थिति का सत्यापन करेगा। शौचालय में खराबी के आकलन के बाद उस पर आने वाला खर्च बैंक खाते में भेजा जाएगा।
सत्यापन रिपोर्ट व संस्तुति की स्थिति देख सकेंगे : आवेदन के दौरान मिले यूनिक रेफरेंस नंबर का उपयोग करके आप अपने आवेदन की स्थिति, सत्यापन की रिपोर्ट और संस्तुति की स्थिति भी देख सकेंगे। शौचालय के मरम्मतीकरण की स्वीकृति के बाद खंड विकास अधिकारी शौचालय की जियो टैगिंग कराएंगे। इससे कोई भी गूगल पर इनकी लोकेशन देख सकेगा।
नए शौचालय के लिए भी आनलाइन आवेदन : ग्राम प्रधान व सचिव की कृपा के इंतजार में अब शौचालय निर्माण कार्य नहीं रुकेगा। पात्रों को शौचालय मिले इसके लिए अब पूरी प्रक्रिया आनलाइन होगी। जरूरतमंद आनलाइन आवेदन करेंगे, सत्यापन, संस्तुति की रिपोर्ट सब कुछ आनलाइन ही होगा।
कैसे करें आवेदन : नए शौचालय के लिए sbm.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जबकि शौचालय की मरम्मत के लिए panchayatiraj.up.nic.in के माध्यम से व्यक्गित शौचालय की मांग के लिए आवेदन लिंक पर जाकर रेट्रोफिट विकल्प पर आवेदन करना होगा। इसका पैसा भी सीधे लाभार्थी के खाते में जाएगा।
पारदशी प्रक्रिया से ग्रामीणों को मिलेगा लाभ : जिला पंचायती राज अधिकारी आलोक सिन्हा कहते हैं कि शौचालय मरम्मत के लिए आवेदन करने पर खराबी का आकलन कराकर उस पर आने वाला खर्च खाते में भेजा जाएगा। नए शौचालय के लिए आनलाइन आवेदन हो रहा है। यह पारदर्शी प्रक्रिया है। इससे ग्रामीणों को लाभ होगा।