प्रेस विज्ञप्ति
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आज अपरान्ह से आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम आई0सी0सी0सी0 कन्ट्रोल रूम के बारे में जानकारी देने के लिये लगी ड्यूटी के कर्मचारियों की उपस्थिति बहुत कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने नाराजगी के कारण कन्ट्रोल रूम में लगे अधिकारियों से स्पष्टीकरण, चेतावनी आदि दिये जाने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात उन्होंने कन्ट्रोल रूम में लगे कर्मचारियों से बारी-बारी जानकारी ली गयी। डीएम ने जानकारी का अभाव होने एवं शासनादेश के अनुसार क्या-क्या कार्य है की जानकारी भी नहीं पाये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए बिन्दुवार जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि कन्ट्रोल रूम के 3 दूरभाष नम्बर 05362-240203/220189/220154 तथा आई0डी0एस0पी0 का कन्ट्रोल रूम नम्बर 05362-231211 बताया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि कन्ट्रोल रूम पर किसी व्यक्ति का फोन आने पर फोन रिसीव करने वाले व्यक्ति पहले कन्ट्रोल रूम के बारे में बतायेंगे कि मैं आई0सी0सी0सी0 कन्ट्रोल रूम से बाले रहा हूं। तत्पश्चात फोन करने वाले का नाम, मोबाइल नम्बर, पता, उनकी समस्या तथा निदान करने की कार्यवाही करेंगे।
उन्होंने बताया कि राशन, खाने, दूध, पानी आदि से सम्बन्धित जिला पूर्ति अधिकारी, विवाद-जमीनी, एक्सीडेन्टल, शौंचालय एवं अन्य आपातकालीन शिकायत/समस्या के निस्तारण के लिये सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को तत्काल अवगत करायेंगे तथा चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098, महिला हेल्प लाइन नम्बर 1090, कोविड-19 हेल्प लाइन 1075 है। स्वास्थ्य से सम्बन्धित किसी प्रकार की समसया आने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्साधीक्षक तथा सभी चिकित्सा अधिकारियों प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सूचित करें। उन्होंने बताया कि छेड़खानी, छोटी बच्ची, महिला आदि से सम्बन्धित समस्या के लिये जिला प्रोबेशन अधिकारी/वन स्टाफ सेन्टर को बतायेंगे। उन्होंने बताया कि एम्बुलेन्स के लिये 108, 102, ए0एल0एस0 के पायलट एवं टेक्नेशियन की सूची उपलब्ध है उन्हें सूचित करके समस्या का निस्तारण करायेंगे। साफ-सफाई एवं छिड़काव के लिये ग्रामीण क्षेत्र में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत तथा नगरीय क्षेत्र में सम्बन्धित अधिशाषी अधिकारी को सूचित करेंगे। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों के लिये जिला पंचायत राज अधिकारी एवं नगरीय क्षेत्र के लिये सम्बन्धित उप जिलाधिकारी सूचित करेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के लिये नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगरीय क्षेत्र अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) व ग्रामीण क्षेत्र के लिये मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी हैं। इसी प्रकार अन्य कार्यों के लिये नोडल अधिकारी भी नामित किये गये हैं। आई0सी0सी0सी0 में कुल 32 कर्मचारी लगाये गये हैं, जो 24ग7 घण्टे कार्य करेंगे। आई0डी0एस0पी0 06 मेम्बर कार्य कर रहे हैं। आई0डी0एस0पी0 द्वारा पाजिटिव केस की ट्रैसिंग कर आर0आर0टी0(एक दिन के अन्तराल पर) को उपलब्ध कराने पर उनके द्वारा एएनएम के साथ भ्रमण कर लक्षण के अनुसार इलाज हेतु होम आईसोलेशन एल-1 अथवा एल-2 हास्पिटल में रेफर करेंगे। उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे को निर्देशित किया कि कलेक्ट्रेट स्थित समेकित कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल रूम में शासनादेश के अनुसार सभी कर्मचारियों द्वारा कार्य कराये जाने के लिये एक सप्ताह के लिये सम्बद्ध किया गया है।