महिला सिपाही द्वारा दरोगा के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराये जाने से मचा हड़कम्प
अमेठी जनपद के तिलोई थानाध्यक्ष निशु तोमर के खिलाफ दर्ज हुआ है बलात्कार का मुकदमा,
धारा 376,452,328,406,323, 504,506 व 67 में दर्ज हुआ मुकदमा,
सुल्तानपुर एसपी आफिस में तैनात है दरोगा निशु तोमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला सिपाही,
महिला सिपाही ने दरोगा निशु तोमर पर लगाया है गंभीर आरोप,
हलियापुर थाने में एक साथ तैनात रहे है महिला सिपाही और आरोपित दरोगा निशु तोमर,
कोतवाली नगर थाना में दर्ज हुई है दरोगा निशु तोमर के खिलाफ एफआईआर।